ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरादो बंदरों का फिर हुआ पोस्टमार्टम, मौत का कारण स्पष्ट नहीं

दो बंदरों का फिर हुआ पोस्टमार्टम, मौत का कारण स्पष्ट नहीं

वृंदावन। गोविन्द बाग में बुधवार को फिर एक बंदर की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बंदर को जुगलघाट स्थित कूड़ा स्थल पर सफाई कर्मचारियों ने फिकवा...

दो बंदरों का फिर हुआ पोस्टमार्टम, मौत का कारण स्पष्ट नहीं
हिन्दुस्तान टीम,मथुराWed, 08 May 2019 07:52 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के गोविंद बाग में बुधवार को फिर एक बंदर की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बंदर को जुगलघाट स्थित कूड़ा स्थल पर सफाई कर्मचारियों ने फिकवा दिया। वहीं वन विभाग ने रविवार को मिले दो बंदरों का पोस्ट मार्टम कराया। जिसमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। बुधवार को प्रात: करीब सवा सात बजे गोविंद आग के गेट के सामने एक बंदर की मौत हो गई। स्थानीय लोगों को मृत अवस्था में बंदर का शव पड़ा मिला। जिसे सफाई कर्मचारियों से जुगलघाट स्थित कूड़ा स्थल पर फिकवा दिया। इस बात की पुष्टि स्थानीय लोगों ने की है। वहीं पांच मई को गोविंद बाग के निकट लोई बाजार में मिले दो बंदरों का पार्षद की शिकायत पर वन विभाग ने स्थानीय पशु चिकित्सा अधिकारी से मथुरा मार्ग स्थित वन चेतना केन्द्र में पोस्टमार्टम कराया था। दोनों ही बंदर के शव में से तेज दुर्गंध आ रही थी। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद वन विभाग ने उन्हें जंगल में दफना दिया। जिनकी पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। अभी तक छह बंदरों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है। लेकिन नगर के एक ही स्थान पर बंदरों की लगातार मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें