अपहरण करने में वांछित इनामी मुठभेड़ में गोली लगने से घायल
Mathura News - कोतवाली क्षेत्र में एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25 हजार का इनामी अपहरणकर्ता फुरकान को गोली मारी, जिससे वह घायल हो गया। फुरकान ने 10 महीने पहले प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण किया था। पुलिस ने उसके पास से...

कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से 25 हजार का इनामी अपहरण करने में फरार चल रहा शातिर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से बिना नम्बर की बाइक, असलाह बरामद कर उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी सिटी डा. अरविंद कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात सीओ सिटी भूषण वर्मा के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक और स्वाट प्रभारी द्वारा टीम के साथ संयुक्त रूप से इनामी, वांछित शातिरों की तलाश में क्षेत्र में भ्रमण पर थी। पुलिस टीम ने सटीक सूचना पर रात करीब 11 बजे नये बस स्टैंड के सामने माल गोदाम रोड कच्ची सड़क के समीप चेकिंग करने लगी। तभी सामने से आ रहे बाइक सवार को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो वह पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा। पुलिस द्वारा की जवाबी फायरिंग से भागता बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पूछताछ में पकड़े युवक ने अपना नाम फुरकान निवासी निवासी गांव अकेड़ा, नूंह, सदर, हरियाणा बताया। एसपी सिटी ने बताया कि शातिर फिरोती के लिये किये गये अपहरण के मामले में 25 हजार का इनामी है। इसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद कर उपचार को भर्ती कराया।
10 माह पूर्व अपहरण करने में चल रहा था फरार
एसपी सिटी ने बताया कि 10 माह पूर्व फरवरी में फिरौती के उददेश्य से फुरकान ने साथियों के साथ मिलकर नये बस स्टैंड के समीप से प्रोपर्टी डीलर कृष्ण कुमार सिंघल निवासी सुदामापुरी, भैंस बहोरा का नये बस स्टैंड से कार में डाल कर अपहरण किया गया था। इस मामले में अपहृत की पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दो दिन बाद पुलिस ने कृष्ण कुमार को सकुशल बरामद कर अपहरण करने में वांछित जुनैद उर्फ वकील तथा काला उर्फ खुर्शीद को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार बरामद की थी। तभी से फुरकान फरार चल रहा था। इस पर मथुरा पुलिस की ओर से 25 हजार का इनाम था।
गिरफ्तार करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देवपाल सिंह पुण्डीर, एसएसआई सुनील कुमार जोशी, उप निरीक्षक नितिन त्यागी, मांगेराम, प्रभारी स्वाट अभय शर्मा, हेड कांस्टेबल नारायण सिंह, प्रमोद, हरिजेन्द्र, अखिल, रमन, राहुल, आशुतोष, दीपक आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।