Police Seize 610 Bottles of Smuggled Liquor Worth 55 Lakhs in Joint Operation तस्करी की 55 लाख की शराब का जखीरा पकड़ा , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsPolice Seize 610 Bottles of Smuggled Liquor Worth 55 Lakhs in Joint Operation

तस्करी की 55 लाख की शराब का जखीरा पकड़ा

Mathura News - थाना जैंत पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त चेकिंग के दौरान 610 शराब की पेटियां बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 55 लाख रुपये है। चालक सरबजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिसने बताया कि शराब दिल्ली से छत्तीसगढ़...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 30 Dec 2024 12:16 AM
share Share
Follow Us on
तस्करी की 55 लाख की शराब का जखीरा पकड़ा

थाना जैंत पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान रविवार सुबह जैंत कट के समीप से दिल्ली की ओर से आ रहे कैंटर को रुकवाया। चालक ने उतरकर भागने का प्रयास किया। तलाशी के दौरान पुलिस ने तस्करी को लायी जा रही 610 शराब की पेटी बरामद कर चालान गिरफ्तार किया। बरामद की गयी शराब की अनुमानित कीमत 55 लाख रुपये आंकी गयी है। यह शराब छत्तीसगढ़ जा रही थी। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार तड़के प्रभारी निरीक्षक जैंत अश्वनी कुमार, स्वाट प्रभारी अभय शर्मा टीम के साथ शातिर वांछितों की तलाश में गश्त पर थे। पुलिस टीम सूचना पर जैंत हाइवे कट पर चेकिंग करने लगी, तभी सुबह करीब सवा पांच बजे दिल्ली की ओर से आ रहे बंद बॉडी कैंटर को रुकवाने का इशारा किया। चालक ने रोकने के बाद उतर कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने चालक सरबजीत सिंह निवासी गांव थुवा, गुनौर, पटियाला, पंजाब को दबोच गाडी की तलाशी ली। इसमें से पुलिस टीम ने 610 अंग्रेजी शराब पेटी बरामद की। इसकी अनुमानित कीमत करीब 55 लाख रुपये आंकी गयी है। इस शराब को भेजने वाले से लेकर खरीदने वाले तक की पुलिस टीम जानकारी करने में जुटी है। उन्होंने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की। इस मौके पर एसपी सिटी डा. अरविंद कुमार मौजूद रहे।

फर्जी बिल्टी व नम्बर प्लेट भी थी फर्जी

एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने जब गाड़ी चालक सबरजीत सिंह से पूछा कि इसमें क्या है तो उसने बताया कि ट्रक में प्लास्टिक के दाने हैं, इसकी बिल्टी के कागजात भी दिखाये। शक होने पर तलाशी करने पर शराब मिलने पर चालक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि साहब उसे दिल्ली से प्रवीन दहिया नाम के व्यक्ति ने कैंटर आगरा तक पहुंचाने को भेजा था। आगरा में व्हाट्सएप कॉल से बताकर गाड़ी किसी और को दिलवाता, लेकिन वह पकड़ा गया। गाड़ी पर फर्जी बिल्टी के साथ नंबर प्लेट भी फर्जी लगा रखी थी। यह शराब छत्तीसगढ़ बेचने के लिये ले जायी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।