धर्म परिवर्तन की सूचना पर दौड़ी पुलिस
थाना मगोर्रा क्षेत्र में दो व्यक्तियों के धर्म परिवर्तन किए जाने की खबर से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस से जब लोगों ने कहा कि...

थाना मगोर्रा क्षेत्र में दो व्यक्तियों के धर्म परिवर्तन किए जाने की खबर से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस से जब लोगों ने कहा कि धर्म परिवर्तन की बात निराधार हैं। उन्होंने कोई धर्म परिवर्तन नहीं किया।
रविवार की शाम थाना मगोर्रा के गांव लोरिहापट्टी में पुलिस प्रशासन की टीम को देखकर हर कोई हतप्रभ रह गया। बाद में पता चला कि पुलिस गांव में धर्म परिवर्तन की अफवाह को लेकर मिली सूचना की जांच करने पहुंची है। सीओ गोवर्धन राम मोहन शर्मा भी गांव पहुंचे, लेकिन धर्म परिवर्तन की चर्चा केवल अफवाह निकाली। इस बारे में एसओ मगोर्रा पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि धर्म परिवर्तन की सूचना पर पुलिस लोरिहापट्टी पहुंची थी और जिनके बारे में धर्म परिवर्तन की बात कही जा रही थी उनसे मुलाकात की। उन्होंने धर्म परिवर्तन की बात को नकार दिया है, लेकिन उन्होंने यह स्वीकार किया कि वह एक बार पड़ोसी गांव स्थित ईसाई धर्म के आस्था स्थल पर गए थे।
