Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsPolice Arrest Wanted Youth for Firing with Illegal Weapon in Noohjheel

तमंचा लहरा फायरिंग करने का आरोपी गिरफ्तार
संक्षेप: Mathura News - नौहझील पुलिस ने हसनुपर के निकट जिम पर विवाद के बाद हवा में फायरिंग करने वाले वांछित युवक को सोमवार रात गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए। थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि...
Tue, 22 July 2025 05:32 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मथुरा
थाना नौहझील पुलिस ने हसनुपर के समीप जिम पर कहासुनी होने पर हवा में तमंचा लहराते हुए फायरिंग करने के आरोप में वांछित युवक को सोमवार रात गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से तमंचा,कारतूस बरामद कर चालान किया है। थानाध्यक्ष नौहझील सोनू कुमार ने बताया कि सोमवार रात उप निरीक्षक आशेष कुमार पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में भ्रमण पर थे। तभी रात करीब पौने दस बजे सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने पचहरा रोड पर एक ट्यूवेल के समीप से कृष्णा निवासी मायाराम गढ़ी, नगरिया, खैर,अलीगढ़ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा,कारतूस बरामद किया।


लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




