Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsPolice Arrest Wanted Youth for Firing with Illegal Weapon in Noohjheel
तमंचा लहरा फायरिंग करने का आरोपी गिरफ्तार

तमंचा लहरा फायरिंग करने का आरोपी गिरफ्तार

संक्षेप: Mathura News - नौहझील पुलिस ने हसनुपर के निकट जिम पर विवाद के बाद हवा में फायरिंग करने वाले वांछित युवक को सोमवार रात गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए। थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि...

Tue, 22 July 2025 05:32 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मथुरा
share Share
Follow Us on

थाना नौहझील पुलिस ने हसनुपर के समीप जिम पर कहासुनी होने पर हवा में तमंचा लहराते हुए फायरिंग करने के आरोप में वांछित युवक को सोमवार रात गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से तमंचा,कारतूस बरामद कर चालान किया है। थानाध्यक्ष नौहझील सोनू कुमार ने बताया कि सोमवार रात उप निरीक्षक आशेष कुमार पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में भ्रमण पर थे। तभी रात करीब पौने दस बजे सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने पचहरा रोड पर एक ट्यूवेल के समीप से कृष्णा निवासी मायाराम गढ़ी, नगरिया, खैर,अलीगढ़ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा,कारतूस बरामद किया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।