ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरामथुरा में तीन स्थानों पर पुलिस और गोतस्करों की भिड़ंत, गिरफ्तारी शून्य

मथुरा में तीन स्थानों पर पुलिस और गोतस्करों की भिड़ंत, गिरफ्तारी शून्य

मांट (मथुरा)। कस्बे में रविवार को पुलिस और गो तस्करों के बीच दौड़भाग हुई।...

मथुरा में तीन स्थानों पर पुलिस और गोतस्करों की भिड़ंत, गिरफ्तारी शून्य
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मथुराMon, 27 Dec 2021 04:15 PM
ऐप पर पढ़ें

मांट (मथुरा)। कस्बे में रविवार को पुलिस और गो तस्करों के बीच दौड़भाग हुई। यमुना एक्सप्रेसवे के खंदौली टोल प्लाजा के बैरियर को तोड़कर तस्कर भाग निकले। पुलिस ने राया कट पर ट्रक लगाकर गो तस्करों का रास्ता रोका। लेकिन तस्कर चलते ट्रक से कूदकर भाग गए। नेशनल हाईवे पर भी गोतस्कर पुलिस की घेरा बंदी को तोड़कर भाग गए।

थाना रिफाइनरी क्षेत्र में एक कंटेनर और कोसीकलां क्षेत्र में एक मेटाडोर को छोड़कर भाग गए। आगरा की ओर से रात को एक ट्रक में गोवंश लादकर तस्कर यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते नोएडा की ओर जा रहे थे। खंदौली टोल प्लाजा पर ट्रक को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। तस्करों ने टोल प्लाजा के बैरियर को तोड़ दिया और भाग निकले। इसके बाद पुलिस के वायरलेस घनघनाने लगे। करीब तीन बजे राया कट पर तीन-चार ट्रक लगाकर रास्ते को पुलिस ने रोक दिया। गोतस्करों ने राया कट से उतरने की कोशिश की। मगर सामने पुलिस और ट्रक खड़े थे। इस पर गोतस्कर चलते ट्रक से कूदकर भाग गए। ट्रक में 16 गाय और चार नंदी थे। पुलिस ने गो तस्करों का पीछा भी किया, लेकिन कोहरा और अंधेरे होने के कारण पुलिस के हत्थे नही चढ़ सके।

वहीं नेशनल हाईवे पर भी रात को गोतस्करों के मूवमेंट की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की। थाना रिफाइनरी क्षेत्र में पुलिस ने गोतस्करों के एक कंटेनर को घेर लिया, लेकिन तस्कर कंटेनर छोड़कर भाग गए। उधर, कोसीकलां में गांव गढ़ी बघरबारी के पास पुलिस ने गो तस्करों को घेरा, लेकिन यहां भी तस्कर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए। एक मेटाडोर को छोड़कर भाग गए हैं। एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि रात को कई जगह पुलिस और गो तस्करों का आमना-सामना हुआ। तीन वाहन पकड़े गए। गो तस्कर भागने में सफल रहे। उनकी तलाश कराई जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें