ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराखेलों से होता है बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास

खेलों से होता है बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास

श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर के डॉ. चन्द्रभानु गुप्त खेलगांव में विद्या भारती के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय खेलकूद समारोह का शुक्रवार को...

खेलों से होता है बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मथुराFri, 11 Nov 2022 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर के डॉ. चन्द्रभानु गुप्त खेलगांव में विद्या भारती के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय खेलकूद समारोह का शुक्रवार को समापन हुआ। इसमें मेरठ प्रांत के खिलाड़ी ओवरऑल चैम्पियन रहे।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं विधायक श्रीकान्त शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि अर्जुन पुरस्कार सम्मानित एवं एशियन खेल के स्वर्ण पदक विजेता भीम सिंह थे। मुख्य अतिथि श्रीकांत शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को अपने शब्दकोष से असंभव शब्द को निकालना होगा। खेलो इंडिया के माध्यम से सरकार का प्रयास है कि खिलाड़ियों को खेल संबंधी सुविधाओं एवं ट्रेनिंग के लिए जनपद से बाहर ना जाना पड़े। विशिष्ट अतिथि भीम सिंह ने कहा कि खेलों में किसी भी स्तर पर पहुंचने के लिए दृढ़ निश्चय, कड़ी मेहनत, आत्म अनुशासन के साथ सही मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षकों के प्रति आस्था होगी तो हम कोई भी मंजिल छू सकते हैं। जीवन में आगे बढ़ने के लिए लगातार संघर्ष और ऊंचा लक्ष्य रखना जरूरी है। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन कर समारोह आरंभ किया। इसमें विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू ने कार्यक्रम की प्रस्ताविकी रखी। उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक, मानसिक एवं व्यक्तित्व का विकास होता है। खेलों से हम अपने देश को प्रगति पथ पर अग्रसर करने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। इस दौरान छात्रा मानसी कौशिक ने मनमोहक ओडिसी नृत्य प्रस्तुत किया।

इसमें हरीशंकर, भुवन सिंह, मनवीर सिंह, डॉ. रोशन लाल, प्रो. केके कानौडिया, इंजी केडी अग्रवाल, राजीव गुप्ता, डॉ. राकेश चन्द्र चतुर्वेदी, प्रेमशंकर, होडल सिंह, गिरीश चन्द्र, रामकुमार, वीरेन्द्र बंसल, महेश अग्रवाल, कुणाल, ओमप्रकाश, दीपा सिंघल, डॉ. विद्योत्मा, नीलम महेश्वरी, राजवीर सिंह, प्रह्लाद सारस्वत, सचिन कुमार आदि रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें