ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरानंदगांव-बरसाना में बसंत पंचमी से शुरू होगा फाग महोत्सव

नंदगांव-बरसाना में बसंत पंचमी से शुरू होगा फाग महोत्सव

ऋतुराज बसंत आते ही नंदगांव बरसाना में होली की धूम शुरू हो जाएगी। 40 दिन तक उत्सव चलेगा। बरसाना की राधारानी व नंदगांव के कृष्ण कन्हैया के चरणों में गुलाल लगाकर हुरियारे धमाल करने...

नंदगांव-बरसाना में बसंत पंचमी से शुरू होगा फाग महोत्सव
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSat, 20 Jan 2018 07:36 PM
ऐप पर पढ़ें

ऋतुराज बसंत आते ही नंदगांव बरसाना में होली की धूम शुरू हो जाएगी। 40 दिन तक उत्सव चलेगा। बरसाना की राधारानी व नंदगांव के कृष्ण कन्हैया के चरणों में गुलाल लगाकर हुरियारे धमाल करने लगेंगे।

ठाकुर जी पर गुलाल, टेसू के रंग, कुमकुम आदि का छिड़काव होगा। गोस्वामी समाज गायन कर आनंद बरसाएंगे। फागुन के रसिया और चौपाइयां मन झंकृत करेंगे। मंडली सज धज कर रात रात भर राधा रूपी सखियों के साथ नृत्य कर कृष्ण काल की कथाओं का चित्रण याद दिलाएंगे। लठमार होली की तैयारियों शुरू होंगी। विग्रहों को बसंती रंग से सराबोर किया जाएगा। राधा, कृष्ण, नंदबाबा संग नंदीश्वर महादेव, आनंदघन बाबा, आशेश्वर महादेव पर समाज गायन होगा। बसंती पकवान एवं केसर, मेवा युक्त बसंती हलुवा प्रसाद वितरित होने लगेंगे। नंदबाबा मंदिर के सेवायत बिजेंद्र शरण गोस्वामी एवं नवल किशोर गोस्वामी ने बताया कि ब्रज में यह होली का महोत्सव चालीस दिन तक यानि धूलहोली तक चलेगा। मंदिर में मीठे पूआओं, केसर-मेवा युक्त हलवा प्रसाद बंटेगा।

यह है कार्यक्रम

23 फरवरी : नंदबाबा मंदिर में फाग आमंत्रण महोत्सव तथा बरसाना के श्रीजी मंदिर में लड्डू होली।

24 फरवरी : बरसाना की लठामार होली

1 मार्च : फालैन में धधकती आग से निकलेगा पण्डा

2 मार्च : धूलहोली

3 मार्च : नंदगांव, जाब और दाऊजी में हुरंगा

4 मार्च : गिडोह तथा बठैन में हुरंगा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें