ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरामतगणना के लिए सीएचसी पर कोरोना की जांच को लगी भीड़

मतगणना के लिए सीएचसी पर कोरोना की जांच को लगी भीड़

मतगणना कराने लिए शासन एवं प्रशासन के साथ चुनाव आयोग ने मतगणना में शामिल होने वाले प्रत्याशी एवं एजेंटों के लिए कोविड की रिपोर्ट आवश्यक कर दी है।...

मतगणना के लिए सीएचसी पर कोरोना की जांच को लगी भीड़
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादFri, 30 Apr 2021 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

मतगणना कराने लिए शासन एवं प्रशासन के साथ चुनाव आयोग ने मतगणना में शामिल होने वाले प्रत्याशी एवं एजेंटों के लिए कोविड की रिपोर्ट आवश्यक कर दी है। ‌नेगेटिव रिपोर्ट के बाद ही प्रवेश की अनुमति मिलने पर प्रत्याशियों में खलबली मच गई है। शुक्रवार को दूसरे दिन भी जांच कराने के लिए सीएचसी पर प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही। इस दौरान कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ती रहीं।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में मतगणना अभिकर्ता को कोविड की नेगेटिव जांच होना अनिवार्य कर दिया है। पता चलते ही प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों में खलबली मच गई है। कुछ समर्थकों ने तो मतगणना अभिकर्ता बनने से इनकार कर दिया। अब प्रत्याशियों को समर्थकों को एजेंट बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। शुक्रवार को जसराना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह से प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ लग गई। भीड़ से कोविड गाइड लाइनें तार-तार हो गई। इस दौरान कई बार हंगामें जैसे हालात भी बने रहे। किसी भी प्रकार के विवाद से निपटने के‌ लिए थाना जसराना पुलिस सीएचसी पर तैनात रही। वहीं लोग कोविड की जांच कराने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें