ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरापेप्सिको इंडिया मथुरा में लगाएगी आलू चिप्स का कारखाना

पेप्सिको इंडिया मथुरा में लगाएगी आलू चिप्स का कारखाना

शीतल पेय एवं खाद्य उत्पाद बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी पेप्सिको इंडिया मथुरा जिले में आलू चिप्स बनाने का कारखाना...

पेप्सिको इंडिया मथुरा में लगाएगी आलू चिप्स का कारखाना
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSat, 21 Sep 2019 12:25 AM
ऐप पर पढ़ें

शीतल पेय एवं खाद्य उत्पाद बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी पेप्सिको इंडिया मथुरा जिले में आलू चिप्स बनाने का कारखाना लगाएगी।

उप्र औद्योगिक विकास एवं मथुरा जनपद के प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने इस बारे में कहा है कि पेप्सिको इंडिया जिले के कोसीकलां औद्योगिक क्षेत्र में 550 करोड़ की लागत से आलू के चिप्स आदि खाद्य उत्पाद बनाने का कारखाना स्थापित करने जा रही है। इसके लिए सरकार ने उसे भूमि भी आंवटित कर दी है। कंपनी के यहां 2021 तक उत्पादन शुरू करने की संभावना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के ढाई वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों एवं जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करने मथुरा आए कैबिनेट मंत्री ने बताया कि कोसीकलां औद्योगिक क्षेत्र में 54 एकड़ के दायरे में मेगा फूड पार्क स्थापित किया जा रहा है। इसमें पेप्सी ने अपने चिप्स ब्रांड (लेज) सहित अनेक खाद्य उत्पाद बनाने की इकाई लगाने का प्रस्ताव पेश किया है। इसके लिए उन्हें जमीन का आवंटन भी कर दी गई है। उन्होंने कहा, इन उत्पादों को तैयार करने के लिए कंपनी कच्चा माल तो यहां के किसानों से ही खरीदेगी। ऐसे में इससे सीधे-सीधे यहां के किसानों को भी बड़ा फायदा होगा। विशेष तौर पर जलभराव से भूमि के नष्ट होने तथा छाता चीनी मिल बंद हो जाने के बाद से रोजगार से विमुख हुए किसानों को आलू आदि फसलों के अच्छे दाम मिलने के अवसर प्राप्त होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें