ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराबाजारों में खरीदारी को उमड़े लोग

बाजारों में खरीदारी को उमड़े लोग

मथुरा। जनपद में कोरोना संक्रमित दो केस मिलने के बाद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। खासकर, दरेसी क्षेत्र को सील किए जाने के बाद यहां किसी को भी प्रवेश नहीं कर दिया जा रहा...

बाजारों में खरीदारी को उमड़े लोग
हिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 09 Apr 2020 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में कोरोना संक्रमित दो केस मिलने के बाद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। खासकर, दरेसी क्षेत्र को सील किए जाने के बाद यहां किसी को भी प्रवेश नहीं कर दिया जा रहा है। गुरुवार को लॉकडाउन में मिली छूट के बाद लोगों ने जहां जरूरत के सामान की खरीदारी की, वहीं उनके बीच पुलिस के जवान जगह-जगह सोशल डिस्टेंस बनाते नजर आए।जनपद में लॉकडाउन का सोलहवां दिन और ज्यादा सख्ती के बीच गुजरा। प्रात: लॉक डाउन खुलने का समय सात बजे है, लेकिन लोगों ने सुबह पांच बजे से ही मेडिकल स्टोर, किराने की दुकान व दूध डेयरियों पर लाइन लगा ली। दुकानें खुलते ही लोग खरीदारी में जुट गए। भीड़ को देखते हुए पुलिस को लगातार सख्ती बरतनी पड़ी। लोगों को एक-एक मीटर दूर किया गया। यही नहीं मास्क न पहनने वालों को लताड़ लगाई गई। इधर, डेपिंयर नगर में लगी सब्जी मंडी में पुलिस के साथ-साथ आरएसएस के स्वयंसेवक भी लोगों को सोशल डिस्टेंडिंग के प्रति आगाह करते रहे। विकास बाजार, भरतपुर गेट और आर्य समाज रोड पर बैरिकेडिंग करके लोगों को रोका गया। यहां से पैदल ही होली गेट जाने की अनुमति दी गयी।उधर, दरेसी क्षेत्र में खास मुस्तैदी बरती गयी। इस क्षेत्र को पुलिस ने सील कर रखा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें