ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराकोरोना के बाद पहली बार राया पहुंची पैसेंजर ट्रेन, लोगों ने किया स्वगात

कोरोना के बाद पहली बार राया पहुंची पैसेंजर ट्रेन, लोगों ने किया स्वगात

राया। कोरोना के कारण बंद हुईं पैसेंजर ट्रेन गुरुवार को राया पहुंची तो लोगों ने ट्रेन चालक और रेलवे कर्मचारियों का स्वागत...

कोरोना के बाद पहली बार राया पहुंची पैसेंजर ट्रेन, लोगों ने किया स्वगात
हिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 04 Mar 2021 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना के कारण बंद हुईं पैसेंजर ट्रेन गुरुवार को राया पहुंची तो लोगों ने ट्रेन चालक और रेलवे कर्मचारियों का स्वागत किया। कासगंज-मथुरा मार्ग पर 11 माह बाद पैसेंजर ट्रेन चली है।

11 माह बाद पैसेंजर ट्रेन राया पहुंची तो राया से मात्र एक यात्री ने टिकट लेकर मथुरा तक की यात्रा की। वहीं दोपहर मथुरा से कासगंज जाने वाली ट्रेन में 11 लोगों ने यात्रा की है। दोपहर दो बजे मथुरा के लिए एक भी टिकट नहीं बिका। पैसेंजर ट्रेन के राया पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने इंजन पर फूलों की बरसात कर ट्रेन चालक का स्वागत कर मिष्ठान वितरण किया। वहीं रेलवे स्टेशन पर डीसीआई भागचन्द्र मीना, स्टेशन मास्टर श्रीमोहन मीना और बालेश्वर मीना का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें