ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरासौंखखेड़ा में चीता आने की खबर से दहशत

सौंखखेड़ा में चीता आने की खबर से दहशत

राया। क्षेत्र के गांव सौखखेड़ा में रविवार देर रात चीता आने की खबर से गांव में दहशत फैल...

सौंखखेड़ा में चीता आने की खबर से दहशत
हिन्दुस्तान टीम,मथुराMon, 14 Jan 2019 07:55 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के गांव सौखखेड़ा में रविवार देर रात तेंदुआ आने की खबर से गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीण लाठी डंडा लेकर तेंदुआ को तलाशने लगे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी, लेकिन तेंदुआ नजर नहीं आया।गांव में देर शाम किसी ने गांव में तेंदुआ घूमने की खबर फैला दी। देखते ही देखते ग्रामीण लाठी, डंडा, सरिया, बल्लम लेकर घरों से निकल आए और तेंदुआ को तलाशने लगे। सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गयी और ग्रामीणों के बताए स्थान पर तलाश भी किया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। काफी देर तक पुलिस और ग्रामीण गांव में घूमते रहे लेकिन तेंदुआ के होने का कोई निशान नहीं मिला। ग्रामीणों का कहना है कि किसी ने अंधरे में कोई और जानवर देख लिया होगा, जिसे वह तेंदुआ मान बैठे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें