Palender Singh Welcomed in Hometown After Winning Delhi Kesari Title दिल्ली केसरी बने पालेंद्र का गांव में हुआ सम्मान, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsPalender Singh Welcomed in Hometown After Winning Delhi Kesari Title

दिल्ली केसरी बने पालेंद्र का गांव में हुआ सम्मान

Mathura News - दिल्ली केसरी की उपाधि प्राप्त करने के बाद, पालेंद्र सिंह पहलवान का रविवार को उनके पैतृक गांव उम्मेद की नगरिया में भव्य स्वागत हुआ। मुख्य अतिथि विपिन सिंह ने उनका सम्मान किया और क्षेत्र के युवाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 30 Dec 2024 12:18 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली केसरी बने पालेंद्र का गांव में हुआ सम्मान

दिल्ली केसरी की उपाधि पाकर रविवार को पैतृक गांव उम्मेद की नगरिया पहुंचे पालेंद्र सिंह पहलवान का स्वागत किया। यहां मुख्य अतिथि गोवर्धन के ब्लॉक प्रमुख विपिन सिंह ने उसका साफा बांधकर एवं राधाकृष्ण की छवि के साथ सहायता राशि प्रदान कर हौंसला बढ़ाया। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पालेंद्र ने क्षेत्र का नाम रोशन कर युवाओं को नई प्रेरणा दी है। दिल्ली केसरी बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पालेन्द्र के पिता सत्यपाल सिंह ने कहा लगन एवं परिश्रम से कोई भी काम कर सकते हो। यहां क्षेत्रीय गणमान्य ग्रामीण एवं पहलवानों ने भी पालेंद्र सिंह का माला दुपट्टा एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान वीरेंद्र सिंह, बाबा कढ़ेरा सिंह विद्या मंदिर के व्यवस्थापक प्रह्लाद सिंह, अवतार सिंह, भाजपा जिला मंत्री हेमराज, भरत सिंह ठेकेदार, अजय पाल ठेकेदार, संतोष पार्षद, जगदीश, गुड्डू पहलवान, शेरा पहलवान, देशा पहलवान, नीरज, राजू कुंतल, छत्रपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह, देवेंद्र, शेर सिंह, श्याम सखा, राजकुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।