ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरावृंदावन में आठ की सुबह से दस की शाम तक बाहरी वाहनों का प्रवेश बंद

वृंदावन में आठ की सुबह से दस की शाम तक बाहरी वाहनों का प्रवेश बंद

गुरु पूर्णिमा पर यातायात व्यवस्था की तैयारी को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। जिसमें आठ से दस तक बाहरी वाहनों का नगर में प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। भारी और बड़े वाहनों को प्रवेश मार्ग से...

वृंदावन में आठ की सुबह से दस की शाम तक बाहरी वाहनों का प्रवेश बंद
हिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 06 Jul 2017 01:01 AM
ऐप पर पढ़ें

गुरु पूर्णिमा पर यातायात व्यवस्था की तैयारी को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। जिसमें आठ से दस तक बाहरी वाहनों का नगर में प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। भारी और बड़े वाहनों को प्रवेश मार्ग से ही डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए सभी प्रवेश मार्गों पर पुलिस बल तैनात होगा। कोतवाली पुलिस ने गुरुपूर्णिमा पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में आनेे वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए नगर की यातायात व्यवस्था को लेकर प्लान बुधवार को प्लान तैयार किया है। जिसमें आठ जुलाई की सुबह से ही सभी प्रवेश मार्गों पर बाहरी वाहनों को नगर में नहीं आने दिया जाएगा। प्रवेश मार्गों पर बनी स्थाई और अस्थाई पार्किंग स्थलों पर ही वाहनों को रोक दिया जाएगा। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार पायल ने बताया कि गुरु पर्व को लेकर यातायात व्यवस्थाएं की जा रही है। प्लान तैयार कर लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस के लिए उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेज दिया है। सात जुलाई की शाम तक हमारे पास पर्याप्त पुलिस बल होगा। ताकि प्लान के मुताबिक तैनाती की जा सकेगी। पुलिस का यह है यातायात प्लान -छटीकरा की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को छटीकरा तिराहा से मथ्ुारा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। -छटीकरा की ओर आने वाली कार और छोटे वाहनों को रुक्मणि विहार पार्किंग पर रोका जाएगा -मथुरा की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को मसानी चौराहा पर रोका जाएगा -मथुरा की ओर से आने वाले छोटे वाहनों और कारों को सौ शैया के निकट दारुल पार्किंग पर रोका जाएगा -यमुना एक्सपे्रस वे की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को यमुना पुल पार रोका जाएगा। -यमुना एक्सप्रेस से से आने वाले छोटे वाहन और कार को पानीघाट पार्किंग पर खड़ा कराया जाएगा। -सभी पार्किंग स्थल पर पुलिस बल तैनात होंगे, बैरियर लगाए जाएंगे। -पार्किंग स्थलों से मंदिर तक श्रद्धालुओं को लाने- ले जाने के लिए ई-रिक्शा और ऑटो होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें