ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरासंदिग्ध परिस्थिति में बंदरों की मौत से आक्रोश

संदिग्ध परिस्थिति में बंदरों की मौत से आक्रोश

रामनगर स्थित महाबीर बगीची के आसपास पिछले 5 दिन से करीब 50 से अधिक बंदरों की मौत हो चुकी है। बंदरों की संदिग्ध परिस्थिति में हो रही मौत का सिलसिला जारी...

संदिग्ध परिस्थिति में बंदरों की मौत से आक्रोश
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मथुराFri, 11 Nov 2022 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

रामनगर स्थित महाबीर बगीची के आसपास पिछले 5 दिन से करीब 50 से अधिक बंदरों की मौत हो चुकी है। बंदरों की संदिग्ध परिस्थिति में हो रही मौत का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को भी पांच बंदरों की मौत हो गई। जिसको लेकर हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश व्याप्त है सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम मौका मुआयना कर वापस लौट गई।

जानकारी के अनुसार रामनगर स्थित महावीर बगीची के आसपास सैकड़ों की संख्या में बंदर हैं। पिछले 5 दिन से लगातार संदिग्ध परिस्थितियों में बंदरों की मौत हो रही है। शुक्रवार को भी देर शाम अचानक पांच बंदरों की मौत हो गई। जिसको लेकर हिंदूवादी संगठन के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम घटनास्थल का मौका मुआयना कर वापस लौट गई। गुस्साए लोगों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया। गणमान्य लोगों के मौके पर पहुंचने के उपरांत उनके समझाने पर युवाओं ने मृत बंदरों का अंतिम संस्कार कर दिया।

राहुल कटारा, राहुल ठाकुर, नितेश भारद्वाज, संजू ठाकुर, सनी, योगेश, ट्विंकल उपाध्याय आदि का वन विभाग पर आरोप है कि सूचना के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने बंदरों का पोस्टमार्टम कराना भी उचित नहीं समझा और उन्हें उसी हालत में छोड़कर वहां से निकल गए। मामले को लेकर जब वन दरोगा दिनेश चाहर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सूचना पर टीम को मौके पर भेजा गया है, अभी टीम वापस नहीं लौटी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें