ऑपरेशन कन्विक्शन: तीन अभियुक्तों को सुनाई सजा
Mathura News - ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत तीन अभियुक्तों को न्यायालय ने कारावास और अर्थदण्ड की सजा दी है। रियाज को 6 माह की सजा और 1000 रुपये के अर्थदण्ड की सजा मिली। अर्जुन को चोरी के आरोप में अदालत ने एक हजार रुपये...

ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत विभिन्न न्यायालयों ने तीन अभियुक्तों को कारावास और अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया है। इन अभियुक्तों ने न्यायालय के समक्ष अपने जुर्म का इकबाल कर लिया था। वृंदावन कोतवाली पुलिस ने अवैध असलाह के साथ रियाज पुत्र राजू निवासी काशीराम कालोनी वृंदावन को गिरफ्तार किया था। मुकदमे की सुनवाई सीजेएम की अदालत में हुई। रियाज ने अदालत के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया। इस पर अदालत ने उसे 6 माह के कारावास और एक हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया। वहीं हाइवे पुलिस ने धार्मिक स्थल में चोरी करने के आरोप में अर्जुन पुत्र राधा मोहन निवासी गायत्री विहार कालोनी कैलाश मोड़ थाना सिकंदरा आगरा को गिरफ्तार किया था।
मुकदमे की सुनवाई सीजेएम की अदालत में हुई। मुकदमे की सुनवाई एसडी तृतीय/ एसीजेएम की अदालत में हुई। अदालत में कल्लू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इस पर अदालत ने उसे अदालत उठने तक व एक हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




