श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सोमवार को जंक्शन और छावनी रेलवे स्टेशन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आयी। इस दौरान अतिरिक्त टिकिट काउंटर खोले गए और अतिरिक्त ट्रेन भी यात्रियों को चलाई गईं। वहीं भारी पुलिस बल इस दौरान जंक्शन के चप्पे-चप्पे पर नजर आया।
जंक्शन स्टेशन पर दो अतिरिक्त टिकिट काउंटर और भूतेश्वर पर भी एक टिकिट काउंटर खोला गया। वहीं दो अतिरिक्त ट्रेन मेले के दौरान यहां लगाई गई थीं। इनमें झांसी-ग्वालियर एक्सप्रेस को मथुरा तक बढ़ाया गया। वहीं छावनी स्टेशन पर भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान यहां जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सक्सेना ने अतिरिक्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था कराई थी। मेले में यहां अतिरिक्त 8 सब इंस्पेक्टर, 6 हैड कांस्टेबिल, 6 महिला कांस्टेबिल 65 सिपाही और 1 प्लाटून पीएसी फोर्स तैनात रहा। जो जंक्शन और भूतेश्वर स्टेशन पर नजर रखे हुए थे।