ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरावन भूमि पर कचरा डालने पर एक लाख का जुर्माना

वन भूमि पर कचरा डालने पर एक लाख का जुर्माना

मथुरा। वन विभाग द्वारा रविवार शाम आरक्षित वनभूमि में मिठाई ढोने वाली गाड़ी को कचरा डालते हुए तीन लोगों के साथ पकड़...

वन भूमि पर कचरा डालने पर एक लाख का जुर्माना
हिन्दुस्तान टीम,मथुराMon, 20 May 2019 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

वन विभाग द्वारा रविवार शाम आरक्षित वनभूमि में मिठाई ढोने वाली गाड़ी को कचरा डालते हुए तीन लोगों के साथ पकड़ लिया। इनके खिलाफ वन विभाग ने मामला दर्ज कर एक लाख रुपया जुर्माना वसूल किया है। इसके बाद आरोपियों को गाड़ी सहित छोड़ दिया गया। वन क्षेत्राधिकारी मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि रविवार शाम वन दरोगा ओमप्रकाश शर्मा, मय वनरक्षक श्याम सिंह, पदम सिंह व बदन सिंह के वृंदावन से लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पीएमवी कॉलेज के सामने स्थित वन विभाग की आरक्षित अहिल्या गंज वन ब्लॉक में एक बोलेरो कैम्पर संख्या यूपी 85 एबी 9879 घुसती हुई दिखाई दी। उन्होंने संदिग्ध होने पर उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी और पीछा किया। सड़क से करीब 20-30 मीटर अंदर बोलेरो में से तीन लोग संरक्षित वन भूमि में प्रतिबंधित कचरा पॉलिथिन, थर्माकोल, प्लास्टिक व दोना, गत्ते आदि फेंक रहे थे। वन विभाग की टीम तीनों लोगों को मौके से गाड़ी सहित पकड़ कर रेंज ऑफिस ले आयी। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उक्त गाड़ी एक मिठाई बिक्रेता की है। यहां वन दरोगा ओमप्रकाश शर्मा ने संदीप अग्रवाल पुत्र विनोद अग्रवाल निवासी भरतपुर गेट, चालक नरेन्द्र कुमार पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी नगला चंदा राया एवं मुनीम उर्फ टकाटक पुत्र गंगाराम निवासी इटावा हाल निवासी मथुरा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इस पर वन विभाग द्वारा एक लाख रुपये का जुर्माना तय किया गया। जिसे आरोपियों द्वारा मंगाकर जमा कर दिया गया। जुर्माना अदा होने पर गाड़ी सहित तीनों आरोपियों को छोड़ दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें