ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरादो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत

दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत

मांट। थाना क्षेत्र अंतर्गत टैंटीगांव में गुरुवार को एक्सप्रेस वे के अंडरपास के समीप दो मोटरसाइकिलों के बीच टक्कर हो गई। इसमें एक युवक की मौत हो...

दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 23 Jul 2020 07:45 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र अंतर्गत टैंटीगांव में गुरुवार को एक्सप्रेस वे के अंडरपास के समीप दो मोटरसाइकिलों के बीच टक्कर हो गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद दूसरी बाइक के सवार भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।नौहझील के ब्लॉक कॉलोनी निवासी गोविंद कुशवाह (20) पुत्र कैलाश कुशवाह गुरुवार को अपनी बाइक से मांट की ओर से जा रहा था। वह यमुना एक्सप्रेस वे के टैंटीगांव अंडरपास के समीप स्थित एक ढाबे के सामने पहुंचा ही था कि तभी टैंटीगांव की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे गोविंद गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस उसे लेकर मांट सीएचसी पर लाई। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। टक्कर मारने वाले दूसरे बाइक सवार मौके से बाइक समेत भाग जाने में सफल हो गए। सीएचसी प्रभारी डॉ. विकास जैन की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें