ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरादो गैंगस्टर की एक करोड़ छह लाख की संपत्ति कुर्क

दो गैंगस्टर की एक करोड़ छह लाख की संपत्ति कुर्क

मथुरा। थाना कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपियों की गिरोह बनाकर अवैध रूप से अर्जित की गयी एक करोड़ 50 हजार रुपये की संपत्ति को कुर्क कर...

दो गैंगस्टर की एक करोड़ छह लाख की संपत्ति कुर्क
हिन्दुस्तान टीम,मथुराMon, 23 May 2022 07:25 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपियों की गिरोह बनाकर अवैध रूप से अर्जित की गयी एक करोड़ 50 हजार रुपये की संपत्ति को कुर्क कर जब्त कर ली। इसमें एक मकान, कार, बाइक को कुर्क कर नोटिस चस्पा कर दिया गया।

जिले में गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 (गैंगस्टर एक्ट) के तहत अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वालों को चिह्नित करते हुए उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई कर रही है। सोमवार को जिलाधिकारी के आदेश पर एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह के पर्यवेक्षण व सीओ सिटी अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धोखाधड़ी कर नकली सोने को असली बता बैंकों से गोल्ड लोन लेने के दो आरोपियों की संपत्ति की कुर्क की गयी। इसमें आरोपी राजेश अग्रवाल निवासी गऊ घाट लाल दरवाजा की गिरोह बनाकर अवैध रूप से अर्जित की गयी संपत्ति कुर्क की। सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने बताया कि गिरोह बनाकर आर्थिक-भौतिक लाभ प्राप्त करने को बैकों में नकली सोने को असली बता धोखाधड़ी कर अवैध रूप से अर्जित की गयी संपत्ति में दो मंजिल मकान गऊ घाट लाल दरवाजा जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड 50 लाख रुपये को कुर्क कर नोटिस चस्पा किया गया है। वहीं दूसरे आरोपी धर्मेन्द्र सोनी उर्फ तोती निवासी तमोली धर्मशाला के पास,गोविन्द नगर की गिरोह बना अवैध तरीके से अर्जित की गयी छह लाख 30 हजार रुपये की सम्पत्ति कुर्क की गयी। इसमें साढ़े पांच लाख रुपये कीमत की कार आई-10 ग्राण्ड तथा 80 हजार रुपये कीमत की टीवीएस अपाचे बाइक कुर्क की।

जब्तीकरण की कार्रवाई करने वाली टीम :एडीएम सदर प्रशांत कुमार,सीओ सिटी अभिषेक तिवारी, कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह,उप निरीक्षक अवधेश पुरोहित,अनुज तिवारी,अमित कुमार,विजय कुमार, महिला उप निरीक्षक निशिता शर्मा,शीतल शर्मा,राजस्व निरीक्षक राकेश,लेखपाल ईश्वरी, शैलेश के अलावा पुलिस व राजस्व टीम मौजूद रही।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें