ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरारोजगार मेला में 122 युवाओं को मिले ऑफर लेटर

रोजगार मेला में 122 युवाओं को मिले ऑफर लेटर

वृंदावन। उत्तरप्रदेश कौशल विकास मिशन ने मथुरा मार्ग स्थित राजकीय आई टी आई कॉलेज में रोजगार मेले लगाया...

रोजगार मेला में 122 युवाओं को मिले ऑफर लेटर
हिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 07 Mar 2019 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तरप्रदेश कौशल विकास मिशन ने मथुरा मार्ग स्थित राजकीय आई टी आई कॉलेज में रोजगार मेले लगाया गया। जिसमें 150 युवाओं ने सहभागिता की। कई निजी कंपनियों ने 122 युवाओं का नौकरी के लिए चयन किया। गुरुवार को मेले का उदघाटन राजकीय आई टी आई के प्रधानाचार्य वाई पी सिंह ने करते हुए कहा कि कौशल विकास मिशन द्वारा ही देश की बेरोजगारी को दूर किया जा सकता है। कौशल विकास मिशन रोजगार के लिये एक बेहतरीन माध्यम है। मेले मे कंपनियां सेबरोज प्रा.लि. नोएडा, विजन इण्डिया प्रा.लि. गुडगांव, बीएसए इंटर प्राइजेज गुडगांव, एंग्लो इंडिया प्रा.लि. बावल, सी एम पी एस प्रा.लि. अलीगढ आदि ने भाग लिया। मेला में प्रशिक्षण प्राप्त 150 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। विभिन्न कंपनियों ने 122 प्रशिक्षार्थियों का चयन कर उन्हें ऑफर लेटर दिये। मेले का संचालन करते हुए कौशल विकास प्रबंधक डा. सुनील यादव ने बताया कि 12 मार्च को कौशल विकास मिशन और राजकीय आई टी आई के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेला का आयोजन मंगल भवन, सादाबाद रोड, राया में किया जायेगा। रोजगार मेला मे विष्णु वर्मा, रवि प्रजापति, अजीत, संगीता, मौसमी व राम आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें