ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराकिसानों का दर्द जानने कोई नहीं पहुंचा

किसानों का दर्द जानने कोई नहीं पहुंचा

भारतीय किसान यूनियन भानु गुट का नौहझील ब्लॉक के गांव मिट्ठोली में 13 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा धरना 7वें दिन भी जारी रहा। उनकी समस्या सुनने कोई नहीं...

किसानों का दर्द जानने
 कोई नहीं पहुंचा
हिन्दुस्तान टीम,मथुराFri, 29 Dec 2017 07:04 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय किसान यूनियन भानु गुट का नौहझील ब्लॉक के गांव मिट्ठोली में 13 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा धरना 7वें दिन भी जारी रहा। उनकी समस्या सुनने कोई नहीं पहुंचा।

क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर पिछले सात दिन से भाकियू भानु गुट के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। इनकी प्रमुख मांग है कि गांव में सरकारी अस्पताल में डाक्टर आए और मरीजों को उपचार करें, ताकि मरीजों को उपचार के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़े। जिला प्रवक्ता राम कुमार चौधरी ने कहा कि किसानों की मांगों पर अभी तक किसी ने सुधि नहीं ली है। 30 दिसंबर को भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. भानु प्रताप सिंह धरनास्थल पर आएंगे। धरने में रामवीर सिंह, बलवीर सिंह, किशन सिंह मास्टर, तोताराम, महावीर सिंह, अकबर खान, अमर सिंह, जहन सिंह, करुआ हवलदार, जगदीश सिंह, रज्जू सिंह, गुलबीर सिंह आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें