ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरामंत्री के आगमन को लेकर गौशालाओं में व्यवस्थाएं पूरी

मंत्री के आगमन को लेकर गौशालाओं में व्यवस्थाएं पूरी

प्रदेश के पशुपालन मंत्री धर्मपाल के सुहागनगरी आगमन को लेकर नगर निगम पूरी तरह अलर्ट हो गया है। लंपी वायरस को लेकर पशुपालन मंत्री के गौशाला के...

मंत्री के आगमन को लेकर गौशालाओं में व्यवस्थाएं पूरी
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादSat, 29 Oct 2022 06:05 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश के पशुपालन मंत्री धर्मपाल के सुहागनगरी आगमन को लेकर नगर निगम पूरी तरह अलर्ट हो गया है। लंपी वायरस को लेकर पशुपालन मंत्री के गौशाला के निरीक्षण की संभावना को देखते हुए नगर निगम द्वारा तैयारी शुरू कर दी। इसी को लेकर देर रात तक नगर निगम के अधिकारी गौशालाओं में डटे रहे। नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने निर्माण विभाग के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं।

पशुपालन मंत्री रविवार को जलेसर रोड स्थित कान्हा गौशाला एवं हिरनगांव स्थित नगर निगम की अस्थाई गौशाला का निरीक्षण कर सकते हैं। नगर आयुक्त के निर्देश पर निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रमाशंकर राम एवं जोनल सेनेटरी ऑफिसर संजीव भार्गव पिछले दो दिनों से गौशालाओं में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। शनिवार को हिरनगांव पहुंचकर लंबी की बीमारी से पीड़ित लगभग तीन दर्जन गायों की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। वह कान्हा गौशाला भी गए जहां चल रहे निर्माण कार्य एवं रंगाई पुताई के कार्य को तेजी से कराने के निर्देश दिए। व्यवस्थाओं को लेकर नगर आयुक्त सहायक अभियंता के अलावा जोनल सेनेटरी ऑफिसर संजीव भार्गव एवं पशु चिकित्सा अधिकारी संतोष पाल से लगातार जानकारी हासिल करते रहे।

अस्थाई गौशाला में पहुंचाया लंपी पीड़ित 35 गाय

आइसोलेशन वार्ड में तब्दील हिरनगांव स्थित अस्थाई गौशाला में दोपहर तक 35 ऐसी गायों को पहुंचाया गया जो लंपी बीमारी से पीड़ित हैं। सभी गायों का तत्काल प्रभाव से उपचार शुरू करा दिया है। उपचार संबंधी सभी जिम्मेदारी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.संतोष पाल को सौंपी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें