ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरागोवर्धन परिक्रमा संरक्षण मामले में एनजीटी में सुनवाई कल

गोवर्धन परिक्रमा संरक्षण मामले में एनजीटी में सुनवाई कल

मथुरा। गोवर्धन परिक्रमा संरक्षण मामले को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में शुक्रवार को सुनवाई होगी। गोवर्धन में सर्विस रोड और रिंग रोड निर्माण को लेकर उप्र के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी एनजीटी में...

गोवर्धन परिक्रमा संरक्षण मामले में एनजीटी में सुनवाई कल
हिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 19 Dec 2019 07:47 PM
ऐप पर पढ़ें

गोवर्धन परिक्रमा संरक्षण मामले को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में शुक्रवार को सुनवाई होगी। गोवर्धन में सर्विस रोड और रिंग रोड निर्माण को लेकर उप्र के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी एनजीटी में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। साथ ही 16 बिंदुओं पर जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र जानकारी देंगे।11 दिसंबर को हुई सुनवाई में एनजीटी ने गोवर्धन में सर्विस रोड और रिंग रोड न बनने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। साथ ही इस बारे में जवाब दाखिल करने के लिए उप्र के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को तलब किया था। शुक्रवार को होने वाली सुनवाई में गोवर्धन के सर्विस रोड और रिंग रोड ही प्रमुख बिंदु रहेंगे। इसके अलावा एनजीटी द्वारा निर्धारित 16 बिंदुओं पर डीएम मथुरा जानकारी देंगे, जबकि एक बिंदु श्राइन बोर्ड के गठन पर सुप्रीम कोर्ट में वाद पर सुनवाई चल रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें