ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरापहलवान नीलम को इंडिया से एथेंस तक मिला दर्द

पहलवान नीलम को इंडिया से एथेंस तक मिला दर्द

ब्रज की मल्लविद्या को वैश्विक पहचान दिलाकर स्वदेश लौटी नीलम को इंडिया से लेकर एथेंस तक खट्टे मीठे अनुभव हुए। एथेंस में फल और चावल खाकर पेट भरना पड़ा तो पदक जीतकर वापस लौटने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर...

पहलवान नीलम को इंडिया से एथेंस तक मिला दर्द
हिन्दुस्तान टीम,मथुराMon, 11 Sep 2017 12:36 AM
ऐप पर पढ़ें

ब्रज की मल्लविद्या को वैश्विक पहचान दिलाकर स्वदेश लौटी नीलम को इंडिया से लेकर एथेंस तक खट्टे मीठे अनुभव हुए। एथेंस में फल और चावल खाकर पेट भरना पड़ा तो पदक जीतकर वापस लौटने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर फेडरेशन से लेकर खेल अधिकारी तक स्वागत को कोई नहीं पहुंचा। नीलम चौधरी ने हिन्दुस्तान से अपना दर्द बयां किया। रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर परिजनों और अन्य लोगों ने युवा पहलवान का जोरदार स्वागत किया। लेकिन कोई भी खेल अधिकारी उनके हौसला अफजाई को नहीं पहुंचा। इस उपेक्षा से उसके साथ लौटे अन्य खिलाड़ी भी बेहद आहत है। ग्रीस की राजधानी एथेंस में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप से कांस्य पदक जीत कर स्वदेश लौटी नीलम सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पहुंची। कोई भी खेल अधिकारी उनके स्वागत को नहीं पहुंचा। विपरीत सामाजिक परिस्थितियों में उसने कुश्ती की दिशा में कदम तो बढ़ाया लेकिन यहां हुई उपेक्षा से नीलम बेहद आहत है। नीलम के साथ दो गोल्ड और तीन कांस्य पदक विजेता भी स्वदेश लौटे थे। उन्हें भी उपेक्षा झेलनी पड़ी। पदक विजेताओं को भी नहीं मिली किट और भोजन नीलम ने फोन पर हुई बातचीत में कहा कि फैडरेशन ने उन्हें विदेश जाने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली किट नहीं दी। इसमें खिलाड़ियों के विशेष प्रकार के कपड़े व समान होता है। वहीं एथेंस में खिलाड़ियों को मिलने वाला भोजन मांसाहारी होने की वजह से उसे पांच दिनों तक बिना भोजन के ही रहना पड़ा। सिर्फ फल व चावल खाकर दिन गुजारने पड़े। स्वागत को नहीं पहुंचा कोई खेल अधिकारी: कोच नीलम के कोच रहे जिला कुश्ती संघ के सचिव जनार्दन पहलवान ने बताया के एथेंस से लौटे खिलाड़ी दो गोल्ड और चार कांस्य पदक जीतकर लौटे। इसके बावजूद हवाईअड्डे पर खेल फैडरेशन का कोई भी अधिकारी कर्मी उनके हौसला अफजाई को नहीं पहुंचा। इससे खिलाड़ी बेहद आहत है। नीलम का मथुरा आगमन टला नीलम के स्वागत को कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गौंडा के सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने एयरपोर्ट आने का वादा किया था लेकिन अब तक उनसे नीलम का कोई सम्पर्क नहीं हो सका है। सांसद के साथ ही उसका मथुरा आगमन तय था लेकिन सम्पर्क न होने के कारण उसका आगमन निरस्त कर दिया जिसे अब 14-15 सितंबर को रखा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें