ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरानवटर प्रभु ने भक्तों संग खेली होली

नवटर प्रभु ने भक्तों संग खेली होली

मथुरा। बल्लभकुल की प्रथम पीठ की उप पीठ गोकुल में विराजमान नटवर लाल प्रभु को रत्न जड़ित वस्त्र-आभूषण पहनाकर डोले में होली खिलाई...

नवटर प्रभु ने भक्तों संग खेली होली
हिन्दुस्तान टीम,मथुराTue, 26 Mar 2019 08:32 PM
ऐप पर पढ़ें

बल्लभकुल की प्रथम पीठ की उप पीठ गोकुल में विराजमान नटवर लाल प्रभु को रत्न जड़ित वस्त्र-आभूषण पहनाकर डोले में होली खिलाई गई। सेवायत ने डोल के उत्सव के दौरान भगवान को एक दिन में चार बार भोग अरोगे। बल्लभकुल भूषण एवं उप पीठ के सेवायत पंकज बाबा ने बताया कि होली का पर्व सम्पन्न होने के बाद कन्हैया ने माता यशोदा से और होली खेलने की जिद की। कान्हा का कहना था कि अभी उनका मन नहीं भरा है। यशोदा मैया ने होली के बाद डोल उत्सव का आयोजन किया। कन्हैया को सजे-संवरे डोल में बिठाकर जमकर होली खिलाई। झूले जैसे बने डोल में प्रभु को खूब झुलाया। चार बार सजाकर चार बार ही विविध प्रकार के व्यंजन लगाए गए। बाबा ने कहा इस प्राचीन परंपरा का पालन इस बार भी श्रद्धा भक्ति के साथ धूमधाम से किया गया। बाल प्रभु को किनखाफ के वस्त्र, रेशम के साथ सोने-चांदी का गोटा लगाकर भी धारण कराया गया। उत्सव में मुम्बई, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात के सैकड़ों भक्त शामिल हुए। बाबा की अगुवाई में श्रद्धालुओं ने रिठौरा, कर्नावल, मथुरा, वृंदावन, महावन आदि तीर्थ स्थानों पर यात्रा कर धर्म लाभ लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें