Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराNational Educational Federation Delegation Meets BEO in Mathura Over Teachers Issues

एबीएसए से मिला प्रतिनिधिमंडल

मथुरा में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमण्डल ने ब्लॉक संयोजक अशोक कुमार सोलंकी के नेतृत्व में शिक्षकों की समस्याओं पर खण्ड शिक्षाधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने शिक्षकों के उत्पीड़न और पुरानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 31 Aug 2024 07:03 PM
share Share

मथुरा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमण्डल ने ब्लॉक संयोजक अशोक कुमार सोलंकी के नेतृत्व में ब्लॉक के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर खण्ड शिक्षाधिकारी नरेन्द्र कुमार से मुलाकात की। ब्लॉक संयोजक ने कहा कि विभागीय लोगों द्वारा शिक्षकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिन शिक्षकों द्वारा पुरानी पेंशन योजना के विकल्प पत्र ब्लॉक कार्यालय पर जमा किये हैं, उसकी सूची जिला बेसिक शिक्षाधिकारी व वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय को भेजी जाए। शिक्षक शिक्षिकाओं की मेडिकल लीव, जॉइनिंग रिक्वेस्ट, सीसीएल आदि का निस्तारण किया जाए। एबीएसए ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान राकेश कुमार, महेश चंद, राजीव सारस्वत, राजीव कुमार, अनीता, देवेन्द्र, लोकेश कुमार, रिषि कुमार, चोभ सिंह आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें