Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsMurder of Rickshaw Driver in Krishna Kunj Colony Five Arrested for Theft and Body Disposal

मथुरा से आगरा तक रिक्शा चालक के शव की तलाश

Mathura News - पुलिस पांच लोगों को कर चुकी है गिरफ्तारपुलिस पांच लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार मथुरा। कृष्णा कुंज कालोनी निवासी रिक्शा चालक आनंद उर्फ सूखा की हत्या कर

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 7 Sep 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
मथुरा से आगरा तक रिक्शा चालक के शव की तलाश

कृष्णा कुंज कालोनी निवासी रिक्शा चालक आनंद उर्फ सूखा की हत्या कर घर से लाखों के जेवर, नकदी चोरी करने के आरोप में पुलिस टीम ने मृतक के चचेरे भाई समेत पांच का गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया गया। इसके बाद से ही पुलिस आनंद उर्फ सूखा के शव को यमुना नदी में तलाश कराने में जुट गयी है। आगरा तक सभी थानों को भी सूचना दे दी है, ताकि बोरे में बंद शव मिले तो उसकी सूचना मिल सके। बताते चलें कि एक सितम्बर की शाम घर से भाड़े पर गया रिक्शा चालक आनंद उर्फ सूखा देर रात तक वापस नहीं आया, तभी उसकी पत्नी संजू के पास पति के मोबाइल से फोन कर कहा कि पति ने अधिक शराब पी ली है, इसे ले जाओ, बैराज मोड पर खड़े हैं।

सूचना पर पहुंची पत्नी को ईको सवार बिठा कर ले गये थे और उस पर जानलेवा हमला कर फरह-अछनेरा रोड पर गांव कोंह के समीप मरणासन्न हालत में छोड़ गये थे। वहां से आई पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सीसी टीवी, सर्विलांस की मदद से शनिवार को घटना का खुलासा करते हुए मृतक के चचेरे भाई आदि उर्फ आदित्य, गौरव निवासीगण औरंगाबाद, अंकित मूल निवासी बापू नगर, भीलवाड़ा व हाल निवासी कदम्ब विहार, रिफाइनरी, विवेक उर्फ वीके निवासी गोपालपुरा, रिफाइनरी (ईको चालक) को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पकड़े युवकों ने बताया कि उन्होंने आनंद उर्फ सूखा की हत्या कर लक्ष्मीनगर, जमुनापार पुल से बोरी में भर कर शव यमुना में फैंक दिया है। इनके कब्जे से चोरी का सामान व नकदी, मृतक का रिक्शा और ईको बरामद कर चालान किया। इसके बाद से ही पुलिस मृतक का शव बरामद करने की मशक्कत कर रही है। प्रभारी निरीक्षक सदर अश्वनी कुमार ने बताया कि रविवार को पुलिस टीम ने मथुरा में शव की तलाश कराई, लेकिन यमुना में बढ़ते जलस्तर व तेज बहाव के चलते सफलता नहीं मिल सकी है। मथुरा से आगरा तक के यमुना किनारे वाले सभी थाना पुलिस को सूचना दे दी है, ताकि बोरे में शव मिलने पर सूचना मिल सके। सदर पुलिस टीम आगरा तक गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।