ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरामथुरा में रोडवेज में मासिक स्मार्ट कार्ड पर रोक, अब मैनुअली बनेंगी एमएसटी

मथुरा में रोडवेज में मासिक स्मार्ट कार्ड पर रोक, अब मैनुअली बनेंगी एमएसटी

मथुरा। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डा. राज शेखर ने बसों में यात्रा करने के लिए स्मार्ट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। उन्होंने एक बार फिर से मैनुअली मासिक पास...

मथुरा में रोडवेज में मासिक स्मार्ट कार्ड पर रोक, अब मैनुअली बनेंगी एमएसटी
हिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 12 Mar 2020 06:08 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डा. राज शेखर ने बसों में यात्रा करने के लिए स्मार्ट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। उन्होंने एक बार फिर से मैनुअली मासिक पास बनाकर जारी करने के आदेश दिए हैं।डा. राज शेखर ने आदेश में लिखा है कि निगम में मासिक पास योजना अंतर्गत कई वर्षों से यात्रियों को स्मार्ट कार्ड निर्गत कर व्यवस्था संचालन किया जा रहा था। वर्तमान स्थिति में एंड्राइड ईटीएम मशीनों के लिए एक सशक्त एप्लीकेश विकसित करने में सेवा प्रदाता को कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसके फलस्वरूप मशीनों में एमएसटी कार्डों के साथ ओपेन एन्ड्रेड कार्डों द्वारा यात्रा लाभ देना संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे कार्डों का निर्गमन एवं नवीनीकरण 7 मार्च से रोक दिया गया है। पुराने कार्डों का उपयोग 16 मार्च के बाद नहीं होगा। प्रबंध निदेशक ने छात्रों हेतु एमएसटी 60 किलोमीटर तक की सीमा तें 25 एकल ट्रिप यात्रा किराया मूल्य अनुसार तथा अन्य श्रेणी के यात्रियों के लिए 100 किलोमीटर की सीमा व 36 एक ट्रिप यात्रा अनुसार निर्गत करने के आदेश भी दिए हैं। उन्होंने अधीनस्थों से कहा है लोकसभा/राज्य सभा सदस्य, विधान सभा/ विधान परिषद के भूतपूर्व सदस्य, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, मान्यता प्राप्त पत्रकार, दिव्यांगजन, राष्ट्रीय / राज्य पुरस्कार प्राप्त प्रदेश के शिक्षक, लोकतंत्र रक्षक सेनानी का प्रत्येक वित्तीय वर्ष हेतु नवीनीकरण का प्राविधान है। मथुरा के वरिष्ठ लेखाकार संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि मैनुअल एमएसटी बनाना शुरू कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें