Mont Tehsil Bar Association Boycotts Revenue Courts Amid Allegations Against Staff वकीलों के बहिष्कार के बाद भी एसडीएम ने कोर्ट में की सुनवाई, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsMont Tehsil Bar Association Boycotts Revenue Courts Amid Allegations Against Staff

वकीलों के बहिष्कार के बाद भी एसडीएम ने कोर्ट में की सुनवाई

Mathura News - मांट तहसील बार एसोसिएशन ने कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए राजस्व अदालतों का बहिष्कार किया है। हालांकि, एसडीएम रितु सिरोही ने कोर्ट में सुनवाई जारी रखी, जिससे वकीलों में नाराजगी बढ़ गई। बार एसोसिएशन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 7 Oct 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
वकीलों के बहिष्कार के बाद भी एसडीएम ने कोर्ट में की सुनवाई

मांट तहसील बार एसोसिएशन ने तहसील कर्मचारियों पर विभिन्न आरोप लगाकर राजस्व अदालतों का बहिष्कार कर दिया है। इसके बावजूद एसडीएम ने कोर्ट में बैठकर करीब दो दर्जन वादों की सुनवाई की। इसका बार एसोसिएशन ने विरोध किया है। लंबे समय से तहसील की राजस्व अदालतों में तैनात कर्मचारियों द्वारा न्यायिक कार्यों में सहयोग न करने एवं वादकारी व वकीलों से अभद्र व्यवहार किये जाने की शिकायतें बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कटारा को मिल रही थीं। इस पर बार की साधारण सभा की बैठक में वकीलों के आरोपों पर बार ने 19 सितंबर से व्यवस्था में सुधार न होने तक तहसील की राजस्व अदालतों का बहिष्कार कर दिया है।

सोमवार को एसडीएम रितु सिरोही ने अचानक कोर्ट में बैठकर वादों की सुनवाई शुरू कर दी। सूचना मिलने पर कुछ वकील कोर्ट में आये और सुनवाई का विरोध करने लगे। इसके बाद भी एसडीएम ने उनकी एक नहीं सुनी। वहीं बिना वकीलों के ही करीब दो दर्जन वादों की सुनवाई कर दी। इससे वकीलों में नाराजगी व्याप्त है। तहसील बार के अध्यक्ष अवधेश कटारा ने कहा कि यह एसडीएम की हठधर्मिता है, जबकि एसडीएम रितु सिरोही का कहना है कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।