Monkey Attacks Injure Woman Devotee in Nandan Van बंदरों के उत्पात में पत्थर गिरने से श्रद्धालु का सिर फूटा, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsMonkey Attacks Injure Woman Devotee in Nandan Van

बंदरों के उत्पात में पत्थर गिरने से श्रद्धालु का सिर फूटा

Mathura News - नंदनवन के पास की घटना सौ शैय्या अस्पताल में कराया उपचार वृंदावन, हिन्दुस्तान संवाद नंदन

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 30 Dec 2024 12:06 AM
share Share
Follow Us on
बंदरों के उत्पात में पत्थर गिरने से श्रद्धालु का सिर फूटा

नंदन वन के पास रविवार को बंदरों के उत्पात में पत्थर गिरने से एक महिला श्रद्धालु का सिर फूट गया। घायल महिला को लेकर परिजन सौ शैय्या अस्पताल पहुंचे जहां मलहम पट्टी के बाद छुट्टी दे दी गई। मंदिरों की नगरी में बंदरों का उत्पात नहीं थम रहा है। श्रद्धालुओं के पर्स, चश्मा और भोजन सामग्री छीनकर ले जाना आम बात हो गई है। छीना झपटी में घायल कर देने और कानों से कुण्डल खींचकर ले जाने की घटनायें भी सामने आई हैं। रविवार को दर्शन करने के लिये आई महिला श्रद्धालु बंदरों के झगड़े में घायल हो गई। बताया गया कि 44 वर्षीय वीना पत्नी फूल सिंह निवासी धारूहेड़ा, हरियाणा नंदनवन से होकर मंदिर की ओर जा रही थी। कन्हैया चित्रकार वाली गली में छत पर बैठे बंदरों में लड़ाई हो गई, जिसके चलते पत्थर का टुकड़ा नीचे से गुजर रही वीना के सिर में आकर लगा। इसके बाद रक्त बहने लगा। परिजन महिला को सौ शैय्या अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने पट्टी करने के बाद छुट्टी दे दी। बता दें कि एक साल पूर्व बांके बिहारी मंदिर को जाने वाले मार्ग पर दुसायत क्षेत्र में बंदरों के उत्पात में एक मकान का जर्ज़र छज्जा और दीवार गिरने से एक स्थानीय और चार श्रद्धालु समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।