फंदा लगाये मिली महिला की उपचार के दौरान मौत
थाना गोविंद नगर के अंतर्गत करीब एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थिति में गले में फंदा लगाये लटकी मिली विवाहिता की उपचार के दौरान मंगलवार देर रात मौत हो ग
मथुरा। थाना गोविंद नगर के अंतर्गत करीब एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे पर लटकी मिली विवाहिता की उपचार के दौरान मंगलवार देर रात मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। बताते चलें कि 14 अगस्त को गोविंदनगर-बी निवासी प्रतीक की पत्नी प्रीति राजपूत (23) संदिग्ध परिस्थिति में फांसी का फंदा लगाये मिली थी। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया था। आनन फानन में पति और परिजनों ने उसे फंदे से उतार कर उपचार को अस्पताल में भर्ती कराया था। सूचना मिलने पर उसके मायके वाले भी आ गये। मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक गोविंदनगर देव पाल सिंह राजपूत ने बताया कि प्रपीति की शादी वर्ष-2018 में हुई थी। मृतका प्रीति का मायका विवेकानंद कॉलोनी, गाजियाबाद में है। वह अपने पीछे पांच साल का बेटा और डेढ़ साल की बेटी छोड़ गयी है। इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।