ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराकॉमनवेल्थ जूड़ो चेम्पियनशिप में मथुरा के संतोष ने जीता रजत पदक

कॉमनवेल्थ जूड़ो चेम्पियनशिप में मथुरा के संतोष ने जीता रजत पदक

मथुरा। जयपुर में हुए कॉमनवेल्थ जूड़ो चेम्पियनशिप के जूनियर वर्ग में मथुरा के खिलाड़ी सोहन ने रजत पदक जीता...

कॉमनवेल्थ जूड़ो चेम्पियनशिप में मथुरा के संतोष ने जीता रजत पदक
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSat, 10 Nov 2018 07:44 PM
ऐप पर पढ़ें

जयपुर में हुए कॉमनवेल्थ जूड़ो चैंपियनशिप के जूनियर वर्ग में मथुरा के खिलाड़ी सोहन ने रजत पदक जीतकर जनपद ही नहीं वरन देश का नाम रोशन किया है। शनिवार को उसके वापस लौटने पर खेल अधिकारियों, खिलाड़ियों और उसके परिजनों ने स्वागत किया। जनपद के गांव महोली निवासी गुड्डी लाल के पुत्र सोहन सिंह ने विगत दिनों 6 से 10 नवंबर तक जयपुर के सवाई मानसिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में सम्पन्न हुए कॉमनवेल्थ जूड़ो गेम्स के जूनियर वर्ग में भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिभाग किया था। इसमें 15 देशों के कई सैंकड़ा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इसमें संतोष ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता है। उसकी इस उपलब्धि पर जिला क्रीड़ा अधिकारी एसपी बमनिया ने इसे जनपद के लिए गौरवशाली उपलब्धि बताया है। उन्होंने बताया कि सोहन स्व. मोहन पहलवान स्टेडियम गनेशरा में ही कोच लखन सिंह की देख रेख में जूड़ो का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। सोहन पिछले तीन वर्षों से लगातार नेशनल स्तर पर भी पदक जीत रहा है। अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने पर शनिवार को गणेशरा स्टेडियम में खेल अधिकारियों, कोच खिलाड़ी और उसके परिजनों ने उसका माला पटुका पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वहीं अधिकारियों ने उसे मिठाई खिलाकर उसे बधाईयां दी और उसके उज्वल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें