सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी पलवल से गिरफ्तार
मथुरा थाना छाता पुलिस ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में वांछित चल रहे दो आरोपियों को बहीन, पलवल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर नाबालिग को बरामद करने के बाद उसका मेडिकल करा...
मथुरा थाना छाता पुलिस ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में वांछित चल रहे दो आरोपियों को बहीन, पलवल से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक छाता संजय त्यागी ने बताया कि करीब ढाई माह पूर्व पलवल के नामजद युवक छाता क्षेत्र की नाबालिग को बहला फुसला कर ले गये थे। आरोप है कि उसे ले जाने के बाद नामजदों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर नाबालिग को बरामद करने के बाद उसका मेडिकल करा बयान कराये थे। इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। गुरुवार रात पुलिस टीम ने गांव बहीन, पलवल में दबिश देते हुए गैंगरेप के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें मथुरा लाया गया। यहां उनसे पूछताछ कर चालान किया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।