चोरी के सामान और असलाह समेत गिरफ्तार
मथुरा थाना हाइवे पुलिस ने बिर्जापुर रेलवे लाइन के पास चेकिंग के दौरान चोरी के आरोपी अर्जुन उर्फ लोजी को गिरफ्तार किया। उसके पास से नकदी, तमंचा और कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने उसे चालान कर दिया।
मथुरा थाना हाइवे पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान बिर्जापुर रेलवे लाइन के समीप से चोरी के आरोप में वांछित युवक को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पुलिस टीम ने नकदी, तमंचा, कारतूस बरामद कर चालान किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक हाइवे आनंद कुमार शाही ने बताया कि गुरुवार को निरीक्षक उमेश कुमार यादव ने दोपहर करीब सवा 12 बजे गांव बिर्जापुर रेलवे लाइन के समीप से चोरी के मामले में वांछित चल रहे आरोपी अर्जुन उर्फ लोजी निवासी जाटव मोहल्ला, मलपुरा, आगरा को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी का सामान बेच कर मिले रुपयों में से बचे 1070 रुपये, तमंचा, कारतूस बरामद कर चालान किया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।