Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराMathura Inaugurates Three-Day Provincial Badminton and Volleyball Competition at Saraswati Balika Vidya Mandir

प्रांतीय बालीवॉल व बैडमिंटन प्रतियोगिता आरंभ

मथुरा के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में तीन दिवसीय प्रांतीय बैडमिंटन और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कबीना मंत्री, विधायक और संगठन मंत्री ने पुष्पार्चन कर उद्घाटन किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक...

प्रांतीय बालीवॉल व बैडमिंटन प्रतियोगिता आरंभ
Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 17 Aug 2024 07:37 AM
share Share

मथुरा रतनलाल फूलकटोरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में गुरुवार शाम तीन दिवसीय प्रांतीय बैडमिंटन एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इसका समापन 17 अगस्त को पुरस्कार वितरण के साथ किया जाएगा। शुभारंभ कबीना मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत शर्मा, विद्या भारती के प्रांत संगठन मंत्री हरीशंकर ने मां शारदे व विद्यालय संस्थापक स्व. कुंज बिहारी लाल के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। अतिथियों का प्रधानाचार्या डॉ. नीता सिंह ने पटुका पहनाकर एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत किया। खेल पर्यवेक्षक होडल सिंह ने रूपरेखा प्रस्तुत की। छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। मंत्री ने युवा पीढ़ी से अपने कौशल के दम पर देश का नाम गौरवांवित करने का आह्वान किया। संगठन मंत्री ने जीवन में खेलों का महत्व बताकर कहा कि भारम में एक नए खेल युग की शुरुआत हो रही है। सरकार भी खेलों में रुचि दिखा रही है। वंदे मातरम से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। व्यवस्था प्रमुख ममता जैन एवं संयोजिका भारती सिंह रही। संचालन हिंदी अध्यापिका मधु सारस्वत ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें