Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराMathura District Administration Organizes Kakori Train Action Centenary Celebrations in Schools and Colleges

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी के उपलक्ष्य में विद्यालयों में हुए कार्यक्रम

मथुरा। जिलाधिकारी के निर्देश पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी के उपलक्ष्य में गुरुवार को जनपद के विभिन्न स्कूलों व कॉलेज में कार्यक्रमों का आयोजन किया ग

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी के उपलक्ष्य में विद्यालयों में हुए कार्यक्रम
Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 8 Aug 2024 08:31 PM
हमें फॉलो करें

मथुरा। जिलाधिकारी के निर्देश पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी के उपलक्ष्य में गुरुवार को जनपद के विभिन्न स्कूलों व कॉलेज में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बरसाना के श्री राधा बिहारी इंटर कॉलेज में काकोरी एक्शन ट्रेन के शताब्दी समारोह के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में ही विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों के द्वारा एक रैली निकाली गई। सुबह प्रार्थना के समय विद्यालय के प्रवक्ता चंद्रपाल द्वारा काकोरी एक्शन ट्रेन के बारे में छात्रों को विस्तार से अवगत कराया गया। गोवर्धन के डीएवी इंटर कॉलेज में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्ष गांठ के अवसर पर छात्रों को स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास के बारे में अध्यापक गण के द्वारा जानकारी दी गई तथा नगर भ्रमण करते हुए प्रभात फेरी रैली निकाली गई। चौमुहां के सर्वोदय इण्टर कॉलेज में शासन के निर्देशानुसार प्रातः कालीन सभा के उपरांत काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी के संबंध में छात्रों को विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया और शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रभात फेरी निकाली गयी। आयराखेड़ा आदर्श विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी के अवसर पर काकोरी कांड शहीदों के संघर्षो को प्रभात फेरी निकाली गई। देवनगर श्री सरदार पटेल इंटर कॉलेज छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई l प्रात: प्रार्थना सभा में प्रदीप कुमार शर्मा सहायक अध्यापक एवं डोरी लाल सैनी प्रधानाचार्य द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन पर प्रकाश डाला गया एवं छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें