ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरासांसद हेमा मालिनी के 20 प्रस्तावों से बदलेगी सूरत

सांसद हेमा मालिनी के 20 प्रस्तावों से बदलेगी सूरत

सांसद हेमा मालिनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मथुरा में रुके हुए विकास कार्यों को दोबारा शुरू कराने व नए कार्यों को मंजूरी देने की मांग की है। इनमें कृष्णा थीम पार्क, मुक्ताकाशीय रंगमंच,...

सांसद हेमा मालिनी के 20 प्रस्तावों से बदलेगी सूरत
हिन्दुस्तान टीम,मथुराFri, 09 Jun 2017 01:51 AM
ऐप पर पढ़ें

सांसद हेमा मालिनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मथुरा में रुके हुए विकास कार्यों को दोबारा शुरू कराने व नए कार्यों को मंजूरी देने की मांग की है। इनमें कृष्णा थीम पार्क, मुक्ताकाशीय रंगमंच, जवाहरबाग के विकास, नगर आयुक्त की नियुक्ति करने व मथुरा को एनसीआर में शामिल करने को आवश्यक कार्रवाई शामिल है। लखनऊ में सांसद हेमा मालिनी ने अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा के विकास के कई प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपे। मथुरा में प्रस्तावित कृष्णा थीम पार्क को अतिरिक्त भूमि की उपलब्धता कराने की मांग की। मुक्ताकाशीय रंगमंच का पूर्व में सांसद ने उच्चीकरण का प्रस्ताव दिया था, जो शासन में लंबित है। इसमें सांसद ने रंगमंच के उच्चीकरण व धन आवंटन की मांग की। सांसद ने जवाहरबाग को बेंगलुरु के लाल बाग की तर्ज पर विकसित करने का प्रस्ताव दिया। मथुरा-वृंदावन को नगर निगम बनाए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया और नगर निगम के कार्यों में शिथिलता से बचने को नगर आयुक्त, सहायक आयुक्त एवं वित्त अधिकारी की नियुक्ति की मांग की। मथुरा को एनसीआर में शामिल कराने के प्रस्ताव में सांसद ने कहा कि मथुरा देश की राजधानी दिल्ली के अति निकट होने के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग और यमुना एक्सप्रेस-वे से जुड़ा हुआ है। साथ ही सम्पूर्ण भारत के रेल-मार्ग से भी सीधा जुड़ा हुआ है। ऐसे में यदि मुख्यमंत्री मथुरा को नेशनल कैपिटल रीजन में शामिल करने को अपनी संस्तुति भारत सरकार को भेज देंगे तो मथुरा एनसीआर में शामिल हो सकता है। ‘ब्रज कला विकास बोर्ड से कलाओं को संजीवनी की आस ब्रज की प्रसिद्ध कलाओं नृत्य, संगीत, चित्रकारी इत्यादि के लिए सांसद हेमामालिनी ने ब्रज कला विकास बोर्ड की सथापना का प्रस्ताव दिया है। इसके अंतर्गत क्षेत्रीय ब्रजभाषा, ब्रज की सम्पूर्ण कलाओं के प्रशिक्षण के साथ सम्पूर्ण भारत की कलाओं जैसे कि भारतीय शास्त्रीय संगीत, फाइन आर्ट्स, भरत नाट्यम, ओड़िसी, कत्थक नृत्य व बांसुरी वादन के प्रशिक्षण व प्रदर्शन की सुविधा हो। मथुरा में इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ऑडीटोरियम, कलाकारों-प्रशिक्षकों के रहने के स्थान और प्रशिक्षण सुविधाएं मुहैया कराने और वाद्य यंत्रों की उपलब्धता कराने की व्यवस्था हो। इसका विकास चेन्नई के ‘रुक्मणि अरुंडेल की तर्ज पर कराने का सुझाव दिया। इन प्रस्तावों पर भी मांगी स्वीकृति -मथुरा-वृंदावन के प्रवेश मार्गों का सौंदर्यीकरण। -ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग का विकास। -नया बस स्टेशन स्थानांतरित करने की मांग। -राया में ऐलिवेटेड मार्ग एवं आरओबी का निर्माण। -यमुना पर कालीदह, केशीघाट, विश्राम घाट व ब्रह्मांड घाट पर सेतु निर्माण। -दघेंटा पचावर मार्ग का नव निर्माण। -सड़क, सिंचाई और पेयजल की संदर्भित परियोजनाएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें