सोमवती अमावस्या पर भांडीरवन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Mathura News - सोमवती अमावस्या पर भांडीरवन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। यहां राधा-कृष्ण के विवाह की मान्यता है और पवित्र वेणु कूप से स्नान करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। पर्वी मेला के दौरान, पुलिस ने...

सोमवती अमावस्या पर सोमवार को भांडीरवन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पर्वी मेला भी भांडीरवन में आयोजित किया गया। इसके लिए सेवायत कई दिनों से व्यवस्थाओं में जुटे हुए थे। भांडीरवन के बारे में मान्यता है कि यहां राधा-कृष्ण का विवाह संपन्न हुआ था। भांडीरवन में पवित्र वेणु कूप भी है, जिसका जल आज भी नहीं सूखा है। मान्यता है भी है कि भगवान श्री कृष्ण एक बार गौचारण करते हुए भांडीरवन आये तो कंस ने बछड़ा के रुप में बछासुर नाम के एक राक्षस को भेज दिया, जिसका भगवान ने वध कर दिया। परन्तु बाद में विद्वान पंडितों ने उन्हें बताया कि उन्होंने बछड़े का वध किया है, इसलिए उन्हें गो हत्या का पाप लगेगा, इससे मुक्ति पाने के लिए उन्हें सभी तीर्थों की यात्रा करनी होगी। भगवान ने यहीं वेणु (बांसुरी) से कूप प्रगट कर सारे तीर्थों का आह्वान किया, सारे तीर्थ वहां आये और अपने पवित्र जल को वेणु कूप में प्रवाहित किया।
भांडीरवन के भांडीर बिहारी मंदिर के सेवायत धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस कूप के जल से स्नान करने से सारी मनोकामना पूर्ण होती हैं। वहीं कुआं के स्नान के बाद एक छोटे से कुंड में एकत्रित हुए जल में स्नान करने से निसन्तान स्त्री को संतान प्राप्ति होती है। महिलाएं यहां स्नान के बाद पुराने वस्त्र आभूषणों का त्याग कर नूतन वस्त्र धारण करती हैं। सोमवती अमावस्या पर आयोजित इस पर्वी मेला को निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिये कस्बा चौकी प्रभारी राकेश कुमार अन्य पुलिस कर्मियों के साथ पूरे समय वहां मौजूद रहे, और भारी भीड़ को देखते हुए वाहनों को भांडीरवन के मुख्य द्वार के बाहर ही रोक दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।