निर्माण श्रमिकों की कन्याओं के विवाह 7 को
सहायक श्रमायुक्त एमएल पाल ने बताया है कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की विवाह...

सहायक श्रमायुक्त एमएल पाल ने बताया है कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की विवाह योग्य कन्याओं के रूप से सामूहिक विवाह 7 नवंबर को कराए जाएंगे। श्रम विभाग ने सामूहिक शादी समारोह की तैयारियां आरंभ कर दी हैं। पाल ने कहा कि निर्माण श्रमिक अपनी कन्या के विवाह के लिए आवेदन भर कर जमा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस बार किसी प्रकार का फर्जीवाड़ा नहीं होने दिया जाएगा। जितने भी फार्म प्राप्त होंगे सभी की ठीक प्रकार से जांच कराई जाएगी। पाल ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह आगरा में सरकारी खर्चे से आयोजित होगा। श्रम प्रवर्तन अधिकारी एसपी पाण्डेय एवं राजकुमार भी इस कार्य में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।
