ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराविदाई समारोह में मन्नू कौशिक बनी मिस फेयरवेल

विदाई समारोह में मन्नू कौशिक बनी मिस फेयरवेल

गोवर्धन। छाता रोड स्थित गोवर्धन विद्यापीठ सीनियर सेंकडरी आवासीय स्कूल में विदाई समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया...

विदाई समारोह में मन्नू कौशिक बनी मिस फेयरवेल
हिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 06 Feb 2020 08:08 PM
ऐप पर पढ़ें

छाता रोड स्थित गोवर्धन विद्यापीठ सीनियर सेंकडरी आवासीय स्कूल में विदाई समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया। समारोह का शुभारंभ प्रबंधक निर्देशक राजेश गौतम ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा कवि सम्मेलन, सोलो, ग्रुप डांस, क्विज कंपटीशन, कैटवॉक आदि की प्रस्तुति दी गई। कक्षा 11 वीं के छात्र-छात्राओं ने सीनियर 12 वीं के विद्यार्थियों को उपहार देकर सम्मानित किया। मिस फेयरवल मन्नू कौशिक व मिस्टर फेयरवल विशाल का ताज पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। प्रबंधक संभव गौतम ने बोर्ड की परीक्षा में सफलता के लिए टिप्स दिये। प्रधानाचार्या राधिका गौतम व पुष्पा गौतम ने आभार जताया। इस अवसर पर विसाखा, विपिन, विपतेश, शीतल, संध्या, सीमा, महेश श्रुति, हेमा, आकाश, राधिका, सोनिया, दिनेश आदि थे। संचालन प्रियांशी कौशिक ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें