ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरामथुरा में मंडी कर्मचारियों और फल सब्जी विक्रेताओं के जारी होंगे पास

मथुरा में मंडी कर्मचारियों और फल सब्जी विक्रेताओं के जारी होंगे पास

मथुरा। कोरोना संक्रमण के चलते देश भर में लगाए लॉकडाउन के बीच मंडी कर्मचारियों और आढ़त व्यवसाईयों को पास जारी किए जा रहे हैं। जिससे कि इस दौरान अपने ही घरों में कैद लोगों को सब्जियों की कमी न हो...

मथुरा में मंडी कर्मचारियों और फल सब्जी विक्रेताओं के जारी होंगे पास
हिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 26 Mar 2020 05:36 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमण के चलते देश भर में लगाए लॉकडाउन के बीच मंडी कर्मचारियों और आढ़त व्यवसाईयों को पास जारी किए जा रहे हैं। जिससे कि इस दौरान अपने ही घरों में कैद लोगों को सब्जियों की कमी न हो सके। आढ़त व्यवसाईयों से इसके लिए मंडी प्रशासन ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिन्हें जल्द ही पास जारी कर दिए जाएंगे।लॉकडाउन के दौरान लोगों के जरुरी सामानों की किल्लत दूर करने के लिए शासन प्रशासन द्वारा अपने स्तर से प्रयास किए जा रहे। इन्हीं सामानों में शुमार फल सब्जियों का कारोबार बदस्तूर चलते रहने को अनुमति तो मिल गई है, लेकिन फल सब्जियों का कारोबार करने वालों को लॉकडाउन के चलते आवागमन में परेशानियां आ रही थी। अब जिला प्रशासन द्वारा उनके भी पास बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सिर्फ सुचारू रुप से फल सब्जी का कारोबार करने वालों के ही पास जारी किए जाएंगे। इसके लिए मंडी प्रशासन द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इस पास के लिए अब तक करीब 100 आवेदन आ चुके हैं। इनमें से मंडी प्रशासन द्वारा छटनी की जा रही है। छटनी के पश्चात इनकी संस्तुति जिला प्रशासन को भेजी जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा इनके पास जारी किए जाएंगे। इससे पूर्व मंडी में कार्यरत सभी कर्मचारियों के भी जिला प्रशासन द्वारा पास निर्गत किए गए हैं। जिससे कि उन्हें भी लॉकडाउन के दौरान आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े। कुछ कर्मचारियों के पास अभी बनना बाकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें