ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराभांडीरवन पहुंचे गोविंदपुरम तीर्थ के महामंडलेश्वर

भांडीरवन पहुंचे गोविंदपुरम तीर्थ के महामंडलेश्वर

मांट। तमिलनाडु के गोविंदपुरम तीर्थ के महामंडलेश्वर विठ्ठल महाराज रविवार को भांडीरवन पहुंचे। यहां उन्होंने पाण्डुरंग भगवान के नाम पर संकीर्तन व...

भांडीरवन पहुंचे गोविंदपुरम तीर्थ के महामंडलेश्वर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मथुराSun, 01 Nov 2020 08:55 PM
ऐप पर पढ़ें

तमिलनाडु के गोविंदपुरम तीर्थ के महामंडलेश्वर विठ्ठल महाराज रविवार को भांडीरवन पहुंचे। यहां उन्होंने पाण्डुरंग भगवान के नाम पर संकीर्तन व ब्राह्मण सेवा का कार्यक्रम आयोजित किया।

विठ्ठल महाराज दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं के साथ रविवार को यहां पहुंचे। उन्होंने यहां राधा कृष्ण के विवाह का प्रमाण माने जाने वाले वट वृक्ष के नीचे पाण्डुरंग भगवान का संकीर्तन आयोजित किया। इस दौरान भांडीर बिहारी मंदिर के सेवायत प्रमोद भारद्वाज द्वारा सभी श्रद्धालुओं को विधिवत पूजा अर्चना कराते हुए भांडीरवन की महत्ता से अवगत कराया। वहीं विठ्ठल महाराज द्वारा ब्राह्मण सेवा भी की गई। इस दौरान भांडीरवन के सभी ज्यादातर सेवायत मौजूद रहे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े