ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरालॉ के छात्रों ने किया जिला कारागार का भ्रमण

लॉ के छात्रों ने किया जिला कारागार का भ्रमण

मथुरा। गिर्राज महाराज कॉलेज ऑफ लॉ के विधि अंतिम वर्ष के छात्रों ने विगत दिवस जिला कारागार का निरीक्षण...

लॉ के छात्रों ने किया जिला कारागार का भ्रमण
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मथुराMon, 13 Dec 2021 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

गिर्राज महाराज कॉलेज ऑफ लॉ के विधि अंतिम वर्ष के छात्रों ने विगत दिवस जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्हें जेल विजिटर ताराचन्द्र एडवोकेट तथा स्थायी लोक अदालत सदस्या प्रतिभा शर्मा एडवोकेट ने भ्रमण कराया।

इस दौरान जहां छात्र-छात्राओं ने जेल में बंदियों की स्थिति के बारे में जानकारी जेल अधीक्षक से प्राप्त की। वहीं जेल अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को विस्तृत तरीके से जेल भ्रमण कराते हुए कैदियों की दिनचर्या के विषय में जानकारी दी। जेल अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को दिखाया गया कि किस प्रकार जेल में बंदियों के लिए अनेकों प्रकार से उनके जीवन के सुधार के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। जिससे वे सामाजिक जीवन में लौटने के बाद अपना रोजगार कमाने में माहिर बन सकें। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ प्रो. प्रिया गोस्वामी, प्रो. अनुज अग्रवाल, प्रो. मुक्ति दुहान तथा प्रो. प्रतिभा शर्मा मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें