ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरावीवीआईपी व्यवस्थाओं तक सिमट गई लठामार होली

वीवीआईपी व्यवस्थाओं तक सिमट गई लठामार होली

बरसाना। उत्तर प्रदेश की सरकार से लेकर प्रशासन तक बरसाना की होली को पर्यटकों को लुभाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, किन्तु होली के दौरान होने वाली व्यवस्थाएं एक निश्चित स्थान तक सिमट कर रह जाती...

वीवीआईपी व्यवस्थाओं तक सिमट गई लठामार होली
हिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 06 Feb 2020 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की सरकार से लेकर प्रशासन तक बरसाना की होली को पर्यटकों को लुभाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, किन्तु होली के दौरान होने वाली व्यवस्थाएं एक निश्चित स्थान तक सिमट कर रह जाती हैं। विदेशी पर्यटकों को छोड़ दें तो हिंदुस्तान के किसी भी कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को होली के दौरान एक विशेष एरिया में घुसने तक नहीं दिया जाता। बता दें कि बरसाना-नन्दगांव की लठामार होली देश ही नहीं विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है। यहां लाखों की संख्या में लड्डू होली व लठामार होली देखने को देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। जिनकी सुरक्षा को एक हजार पुलिसकर्मियों के अलावा दर्जनों आईएएस, पीसीएस की ड्यूटी लगाई जाती है। दिनभर चलने वाली रंग की होली के दौरान रंगीली गली, मैन बाजार, फूल गली, सुदामा चौक के एरिया में पड़ने वाले मकानों और दुकानों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाकर मकान स्वामियों को घरों में कैद कर दिया जाता है। इस दौरान न तो उनसे कोई मिलने वाला मिलने जा सकता है और न हीं कोई रिश्तेदार उनके घर जा सकता है। रंगीली गली में रहने वाले दीपक गोस्वामी ने बताया कि व्यवस्था के नाम पर प्रशासन अपनी मनमानी करता है। होली की व्यवस्थाएं प्रशासनिक अमले तक ही सिमट कर रह गईं हैं। दिल्ली निवासी आनंद बंसल ने कहा कि होली के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लगाए जाते हैं, किंतु वह यहां आने पर होली क्षेत्र की एरिया रंगीली गली चौक की तरफ किसी नहीं जाने देते। जिसके कारण हम लोगों की आस्था को ठेस पहुंचती है। मध्यप्रदेश से प्रफुल्ल पटेल बताते ने होली के दौरान होने वाली प्रशासनिक व्यवस्थाएं केवल वीवीआईपी तक सिमट गयी हैं। यहां आम लोगों को तो होली देखने के दौरान धक्के देकर बाहर कर दिया जाता है। पंजाब से आये सुखबिंदर ने कहा प्रशासन यहां व्यवस्थाओं के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति करता है। श्रद्धालुओं की व्यवस्था की किसी को चिंता नहीं है। होली देखने का सभी को अधिकार है प्रशासन को चाहिए कि आम हो या खास सभी को आम आदमी की तरह होली देखनी चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें