कुंभ मेला के कारण जंक्शन की सुरक्षा में कटौती
Mathura News - उप निरीक्षक और सिपाही मेला ड्यूटी पर रवाना कुंभ मेला के कारण जंक्शन रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में कटौती की गई है। आरपीएफ के उप निरीक्षक और महिला सिपाहियों

कुंभ मेला के कारण जंक्शन रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में कटौती की गई है। आरपीएफ के उप निरीक्षक और महिला सिपाहियों को मेला ड्यूटी के लिए रवाना किया गया है। इस कारण प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया में आरपीएफ के जवानों की ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है। कुंभ मेला के लिए आरपीएफ थाने से 3 उप निरीक्षक और आरपीएसएफ की 10 महिला कांस्टेबलों की ड्यूटी लगाई गई है। इन सभी को मेला ड्यूटी के लिए रवाना कर दिया गया है। आने वाले समय में कुछ और जवानों की ड्यूटी कुंभ मेला के लिए लगाई जा सकती है। पहले से ही स्टाफ की कमी से जूझ रहे आरपीएफ थाने पर इतने लोग भी नहीं बचे हैं, जिन्हें प्लेटफार्म या सर्कुलेटिंग एरिया ड्यूटी पर भेजा जा सके। आरपीएफ स्टाफ की कमी के चलते जंक्शन की मुख्य एंट्री के सर्कुलेटिंग एरिया यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश गोस्वामी ने बताया कि कुंभ मेला में स्टाफ के चले जाने से कई महत्वपूर्ण ड्यूटियों में कटौती की जा रही है। आने वाले समय में कुछ और जवान मेला ड्यूटी के लिए रवाना किए जा सकते हैं।
जीआरपी का सहयोग करेंगे होमगार्ड
कुंभ मेला के लिए जीआरपी थाने के स्टाफ को नहीं लगाया गया है। जीआरपी के सहयोग के लिए उच्चाधिकारियों ने 20 अतिरक्त होमगार्ड के जवान उपलब्ध कराए हैं, जो मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि कुंभ मेला की सुरक्षा के लिए 20 होमगार्ड मिले हैं। ये जवान जीआरपी के सिपाहियों का सहयोग करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।