गलत ट्रेन में बैठ जंक्शन पहुंचा किशोर
मथुरा। जंक्शन रेलवे स्टेशन पर घायल हालत में घूम रहे किशोर को रेलवे चाइल्ड लाइन का सहारा मिला। चाइल्ड लाइन के सदस्य रनवीर सिंह ने उसे प्राथमिक उपचार...

जंक्शन रेलवे स्टेशन पर घायल हालत में घूम रहे किशोर को रेलवे चाइल्ड लाइन का सहारा मिला। चाइल्ड लाइन के सदस्य रनवीर सिंह ने उसे प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद उसकी व्यथा को सुना।
17 वर्षीय किशोर ने बताया कि वह राजस्थान के झालावाड़ का रहने वाला है। वह सेना की कोचिंग के लिए कोटा से अजमेर जाने के लिए कोटा स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ। वह गलती से गलत ट्रेन में सवार हो गया और रविवार की शाम को मथुरा जंक्शन पहुंच गया। यात्रा के दौरान किसी ने उसका बैग चोरी कर लिया, जिसमें उसके जरूरी कागजात, कपड़े और मोबाइल फोन था। जंक्शन पर जब वह पटरी पार कर रहा था, तो ट्रैक पर आ रही ट्रेन से बचने के लिए पटरी पर गिरकर घायल हो गया। चाइल्ड लाइन के सदस्य रनवीर सिंह ने बताया कि किशोर के माता पिता से बात हो गई है। वह उसे लेने आ रहे हैं। किशोर को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया जाएगा। उसके आदेश के बाद ही किशोर को माता पिता को सौंपा जाएगा। किशोर गलत ट्रेन में सवार होकर मथुरा जंक्शन पहुंच गया था।
