ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराभोपाल से मां से मिलने मथुरा आ गया किशोर

भोपाल से मां से मिलने मथुरा आ गया किशोर

राया। भोपाल में पिता के पास रह रहा दस वर्षीय किशोर अपनी मां से मिलने के लिये ट्रेन से मथुरा आ...

भोपाल से मां से मिलने मथुरा आ गया किशोर
हिन्दुस्तान टीम,मथुराFri, 13 Sep 2019 12:19 AM
ऐप पर पढ़ें

भोपाल में पिता के पास रह रहा दस वर्षीय किशोर अपनी मां से मिलने के लिये ट्रेन से मथुरा आ गया। एक्सप्रेस वे के समीप मां के पास न पहुंचने से परेशान किशोर रोने लगा। मौके पर आयी राया पुलिस किशोर को थाने ले गयी। वहां उससे जानकारी करके उसकी मां को बुलाकर बेटे को सौंप दिया। गुरुवार सुबह आठ बजे करीब यमुना एक्सप्रेस वे राया के समीप दस वर्षीय किशोर रो रहा था। इसे देख आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने बच्चे से रोने के बारे में जानकारी की तो वह अपनी मां से मिलने व भूखा होने की बात कहने लगा। तभी पास ही लगी राया थाने की पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये। वह रोते हुए बच्चे को चुप करके अपने साथ थाने ले गये। पूछताछ करने पर किशोर ने अपना नाम मनोज बताते हुए कहा कि वह गांव लालपुर, गभाना, अलीगढ़ निवासी रामवीर का बेटा है। वह पिछले काफी समय से भोपाल में अपने पिता के साथ रह कर कक्षा-चार में पढ़ रहा था। पिता साड़ी का कारोबार करते हैं, जबकि मां सुमित्रा गांव लालपुर में ही रहती हैं। मनोज ने बताया कि पिछले कई दिनों से उसे मां की याद आ रही थी। जब याद ज्यादा आयी तो बिना पिता को कुछ बताये ट्रेन में बैठ कर मथुरा आ गया। वहां से एक्सप्रेस वे पर आ गया। यहां भूख लग रही थी तो वह परेशान हो गया था। पुलिस ने उसकी मां को सूचित किया। देर शाम अलीगढ़ से उसकी मां सुमित्रा थाना राया आ गयी। पुलिस ने उसकी सुपुर्दगी में बालक को सौंप दिया। मां को देख बेटे की खुशी का ठिकाना न रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें