ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराअब मैनपुरी में भी होगी सीटेट की परीक्षा

अब मैनपुरी में भी होगी सीटेट की परीक्षा

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा पहली बार मैनपुरी को भी सीटेट परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सीटेट परीक्षा के लिए मैनपुरी में 26...

अब मैनपुरी में भी होगी सीटेट की परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीMon, 04 Jan 2021 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा पहली बार मैनपुरी को भी सीटेट परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सीटेट परीक्षा के लिए मैनपुरी में 26 परीक्षा केंद्र होंगे। पूर्व में इस परीक्षा के लिए मैनपुरी सहित फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरेया, इटावा के विद्यार्थियों को आगरा, कानपुर जैसे महानगर की ओर जाना पड़ता था। विद्यार्थियों द्वारा इस संबंध में उच्चाधिकारियों से जिले में परीक्षा केंद्र बनाने के लिए पत्र भी लिखा गया था।

सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर डा. राम मोहन ने जानकारी दी कि सीटेट परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी को किया जाएगा। इसके लिए मैनपुरी में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को असुविधा से बचाने के लिए परीक्षा केंद्रों का जिले में चयन किया गया है। केंद्र पर कोविड सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएंगे। परीक्षार्थी एनटीए द्वारा जारी प्रवेश पत्र व अपना पहचान पत्र लेकर आएं। मास्क पहने और हैंड सेनेटाइजर का प्रयोग करें। कैलकुलेटर, मोबाइल, घड़ी, अन्य ज्यामेट्री बॉक्स आदि लेकर परीक्षा केंद्र पर न आएं।

इन विद्यालयों को बनाया परीक्षा केंद्र

सुदिती ग्लोबल एकेडमी, एसबीआरएल एकेडमी, सेंट मेरीज स्कूल, सीआबी मेमोरियल स्कूल, अमन इंटरनेशनल स्कूल, पैराडाइज पब्लिक स्कूल, ब्लूमिंग बड्स सीनियर स्कूल, ब्लूमिंग बड्स एजूकेयर एकेडमी, डा. किरन सौजिया एकेडमी, आदर्श राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, जेएस मैमोरियल पब्लिक स्कूल, लॉर्ड कृष्णा जूनियर हाईस्कूल, सैनिक स्कूल, रजनीश कॉन्वेंट स्कूल, कु. आरसी महिला महाविद्यालय, कु. आरसी कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बालाजी ग्लोबल एकेडमी, लॉर्ड कृष्णा एजूकेशनल एकेडमी, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल, बीएनएल जूनियर हाईस्कूल, राशी इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन, एनके कॉलेज ऑफ फार्मेसी, चौ. सूरज सिंह महाविद्यालय, सेंट थॉमस स्कूल।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें